
स्टार प्लस के फेमस शो दीया और बाती हम में आईपीएस संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह तो आपको याद होगी, जो सीरियल में सिंपल, सोबर और स्ट्रिक्ट लेडी के रूप में नजर आई थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अलग ही रंग देखने को मिलता है, वह हर दिन अपने मजेदार वीडियो और रील शेयर करती रहती हैं. जिसमें उनकी डांसिंग स्किल्स को देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल करते हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह रानी मुखर्जी के गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं, दीपिका सिंह का यह वायरल वीडियो.
आगा बाई गाने पर दीपिका का धांसू अंदाज
इंस्टाग्राम पर दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में वह मजेंटा पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी नजर आ रही हैं, जिसमें गोल्डन कलर का बूटा और बॉर्डर वर्क किया हुआ है. इस वीडियो में वह रानी मुखर्जी के आइकॉनिक सॉन्ग आगा बाई हंगामा मचाई पर डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- मैं अपने बेस्ट रूप में नहीं हूं, इस ट्रेंड पर अपना रिहर्सल विडियो शेयर कर रही हूं, पर अब हमें फाइनल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. सोशल मीडिया पर संध्या बींदणी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें ट्रोल भी कर रहा हैं.
कौन है दीपिका सिंह
दीपिका सिंह टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के फेमस शो दीया और बाती हम से की थी, जिसमें उन्होंने संध्या नाम की लड़की का किरदार निभाया था. वह 2011 से 2016 तक के शो का हिस्सा रही थीं. टेलीविजन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने पंजाबी एल्बम में भी काम किया था. वह फिलहाल मंगल लक्ष्मी शो में नजर आती हैं. दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 2 मई 2014 को उन्होंने टेलीविजन शो के डायरेक्टर रोहित राज से शादी की, 2017 में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं