विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

दीपिका सिंह ने समंदर किनारे किया अतरंगी रे के गाने पर डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दीपिका सिंह ने इस गाने को अपने अंदाज में नए तरीके से पेश किया है. क्रीम कलर के शरारा सूट में दीपिका सिंह बीच पर बड़े खुशनुमा अंदाज में अतरंगी रे के गाने 'हाय चका चक' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

दीपिका सिंह ने समंदर किनारे किया अतरंगी रे के गाने पर डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
दीपिका सिंह का अनोखा अंदाज
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर सहमी सी सकुचाई सी रहने वाली बिंदणी की ये अदा देखकर आप भी यही कहेंगे. सागर की लहरों के बीच कुछ ऐसे झूम के जलवा बिखेर रही हैं. संध्या बींदणी के नाम से घर घर में पहचानी जाने वाली दीपिका सिंह का ये अंदाज कुछ ऐसा है कि आप उन्हें देखकर यही कहेंगे अतरंगी रे. दीपिका सिंह इंस्टाग्राम पर अपना ये वीडियो पोस्ट किया है. जिस पर फैन्स उनकी मासूम हंसी और अतरंगी अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

‘अतरंगी' हुईं दीपिका

सारा अली खान की अपकमिंग मूवी अतरंगी रे का गाना यूं ही धमाल मचा रहा है. दीपिका सिंह ने इस गाने को अपने अंदाज में नए तरीके से पेश किया है. क्रीम कलर के शरारा सूट में दीपिका सिंह बीच पर बड़े खुशनुमा अंदाज में अतरंगी रे के गाने 'हाय चका चक' पर डांस करती नजर आ रही हैं. खुले बाल, माथे पर बिंदिया और चेहरे पर सजी मुस्कान में चक चक पर अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं दीपिका का ये वीडियो ओडिशा के चंद्रभागा बीच पर शूट किया गया है. जो कोणार्क में है. खुद दीपिका ने इसे कैप्शन दिया है चकाचक ऑन चंद्रभागा बीच. दीपिका के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 23 हजार 909 लोग लाइक कर चुके थे. कहानीकार मिलिंद गडकर ने इस वीडियो पर कमेंट किया ओह होय और बहुत सारे इमोजी के साथ तारीफें की. सिंगर एक्टर, कंपोजर गौरव शर्मा भी खुद को दीपिका की तारीफ करने से रोक नहीं सके.

चका-चक गाना

सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी अतरंगी रे का ट्रेलर पहले से ही धमाल मचा रहा है. इसके बाद फिल्म का ये गाना रिलीज हुआ. जो चंद ही घंटों में हिट हो गया. इस गाने को एआर रहमान ने संगीत दिया है. आवाज श्रेया घोषाल की है. सुरीले संगीत और श्रेया की सुरीली आवाज ने गाने को बेहद खूबसूरत बनाया है. इस गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने में जितनी खूबसूरत सारा अली खान नजर आई हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका भी उसी एनर्जी और खूबसूरती के साथ इस डांस को निभाने में कामयाब रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका सिंह, Deepika Singh Instagram, Sara Ali Khan, Atrangi Re