माधुरी दीक्षित इन दिनों 'डांस दीवाने शो' में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के चलते उनके कई डांस वीडियो (Dance Deewane Video) वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां डांस के मंच पर जजेज की बढ़ती दिखेगी दीवानगी. माधुरी दीक्षित सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ जमकर मस्ती करती नजर आएंगी और यह तिकड़ी स्टेज पर धमाल मचाकर रख देगी. इस तरह माधुरी दीक्षित डांस के मंच पर फिर धूम मचाने जा रही हैं.
डांस दीवाने का आने वाला एपिसोड़ काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि स्टेज पर धूम मचाने और शाम को और भी रोमांचक बनाने के लिए जाने माने स्टार जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी शो में शिरकत करेंगे. कलर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में देख सकेंगे की स्टेज पर माधुरी दीक्षित, जॉकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी राघव जुयाल, धर्मेश और तुषार कालिया नजर आएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी एक तरफ माइक पकड़ स्टेज पर मस्ती करती नजर आ रही हैं वहीं दूसरी ओर जैकी गिटार और सुनील शेट्टी पोम-पोम पकड़े मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
माधुरी दीक्षित के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज करती नजर आ रही हैं. माधुरी दीक्षित आखिरी बार दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'कलंक' और फिल्म 'टोटल धमाल' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. आने वाले दिनों में भी माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं