
- सलोनी दैनी, जिन्हें कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई के नाम से जाना जाता है, लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कम किया.
- उन्होंने ईटाइम्स टीवी को बताया कि लॉकडाउन में घर पर अधिक खाने के बाद अचानक अपने वजन को लेकर जागरूक हुईं.
- सलोनी ने वजन घटाने के अपने सफर को पहली बार साझा करते हुए बताया कि यह बदलाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण था.
कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई के नाम से मशहूर सलोनी दैनी एक समय पर टीवी का जाना माना नाम थीं. हालांकि अब वह कम ओटीटी और टीवी शोज का हिस्सा हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं, जिनके लिए वह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते कुछ सालों में गंगूबाई का अवतार मॉर्डर्न हो गया है, जिसके चलते फैंस भी उन्हें अक्सर पहचान नहीं पाते हैं. दरअसल, एक्ट्रेस सलोनी दैनी ने 22 किलो वजन लॉकडाउन के दौरान कम किया था, जिसके चलते उन्हें अब पहचानना फैंस के लिए बेहद मुश्किल होगा.
ईटाइम्स टीवी को दिए अपने वजन घटाने के सफर को बताते हुए सलोनी दैनी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने आलोचना का सामना किया और लॉकडाउन के दौरान अपने लाइफस्टाइल को बदला. सलोनी ने कहा, "मैंने लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कम किया. यह पहली बार है जब मैं अपने वजन घटाने की कहानी शेयर कर रही हूं. जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो मैं घर पर बहुत खाती थी. मेरी मां मोमोज, बटर चिकन, केक जैसे टेस्टू फूड बनाती थीं. मोड़ अप्रत्याशित रूप से आया. एक दिन, मैं अपने लैपटॉप के सामने बैठकर शो देख रही थी. अचानक, स्क्रीन लॉक हो गई, और मैंने अपनी परछाई देखी. मैं बहुत गोल-मटोल लग रही थी. मैं उस समय लगभग 80 किलो की थी."
बता दें सलोनी कॉमेडी में ही अपना करियर बना रही हैं. वो स्टैंडअप शो भी कर चुकी हैं. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बताया था. सलोनी कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भी नजर आईं थीं. वो फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आती रहती हैं. मेकर्स भी उनके स्टाइल की वजह से अपनी फिल्मों और शोज में कास्ट करना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- तारक मेहता के जेठालाल हुए फिट, बिना डाइट-जिम के 45 दिनों में घटाया 16 किलो वजन, 57 वर्षीय दिलीप जोशी ने बताया कैसे किया वेट लॉस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं