
गंगूबाई यानी सलोनी दैनी का बदल चुका है पूरा लुक
टीवी के पॉपुलर शो कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई बनकर लोगों को जमकर हंसाने वाली छोटी सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. सामने के टूटे हुए दांत और गोलू-मोलू सा लुक आज भी दर्शकों के जहन में बसा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं. आपकी प्यारी गंगूबाई का रियल नेम सलोनी दैनी है. सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
यह भी पढ़ें
क्यूट हेयरस्टाइल बनाए मां की गोद में बच्ची हैं पॉपुलर एक्टर की बेटी तो सलमान खान और धनुष संग कर चुकी हैं काम, क्या बता पाएंगे नाम
'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर 'अपमानजनक टिप्पणी' को लेकर Netflix को मिला कानूनी नोटिस, पढ़ें खबर
सुनील ग्रोवर को जब एक झटके में मशहूर शो से कर दिया गया था बाहर, बोले- मुझे बताया भी नहीं गया था
सलोनी दैनी अब 21 साल की हो चुकी हैं. सलोनी ने महज 3 साल की उम्र में कैमरे को पहली बार फेस किया था. उन्होंने मराठी टीवी शोज और मराठी फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी.
सलोनी शाहरुख खान के शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' पर भी नजर आईं थी.
सलोनी को उनकी असली पहचान कॉमेडी सर्कस के मिली. नन्ही गंगूबाई बन कर सलोनी ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी को इंप्रेस किया. सलोनी का स्क्रीन प्रेजेंस इतना दमदार था कि उनके स्टेज पर आते ही दर्शकों की हंसी फूट पड़ती थी.
सलोनी दुम कटा और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
सलोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप एक बार पहचान नहीं पाएंगे कि ये वहीं क्यूट सी बच्ची है, जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती थी. सलोनी अब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आतीं.