चिंकी-मिंकी की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. चिंकी मिंकी के फैन्स उनके हर एक पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. बता दें, चिंकी मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है, लेकिन कपिल शर्मा के शो में आने के बाद जुड़वा बहनें इसी नाम से फेमस हो गई हैं. वैसे तो चिंकी मिंकी के डांस वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं, लेकिन अब उनकी कुछ प्यारी सी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में वे अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं.
चिंकी मिंकी ने शेयर की मां के साथ तस्वीरें
चिंकी मिंकी उर्फ सुरभि समृद्धि ने अपनी मां के साथ इन प्यारी सी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में चिंकी मिंकी की मां को बीच में और जुड़वा बहनों को उनके अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है. तस्वीरों में चिंकी मिंकी एक जैसे येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. बीच मे खड़ी उनकी मां भी फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने कैप्शन दिया है, ‘हमेशा गुरु जी की आशीर्वाद. #newbeginnings. मां सबसे प्यारी'. सुरभि समृद्धि के इस पोस्ट को अब तक 59 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
चिंकी मिंकी की मां की तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अधिकतर लोग ये बोलते हुए देखे जा सकते हैं कि उनकी मां उनसे ज्यादा खूबसूरत हैं. गौरतलब है कि सबसे पहले चिंकी मिंकी को कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था, जहां से दोनों पॉपुलर हुई थीं. अब इन्हें पूरे देश में लोग पहचानते हैं और दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं