विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2021

Chinki Minki 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' सॉन्ग पर यूं झूमती हुई आईं नजर, Video हुआ वायरल

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने हालही में इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बहनों को 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है.

Chinki Minki 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' सॉन्ग पर यूं झूमती हुई आईं नजर, Video हुआ वायरल
सुरभि समृद्धि का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) जिन्हें चिंकी मिंकी (Chinki Minki) के नाम  जाना जाता है, वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. ये दोनों जुड़वां बहने हैं, जो फैन्स के साथ लगातार अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैन्स को इन दोनों बहनों का अंदाज खूब पसंद आता है. आए दिन चिंकी मिंकी के डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाते नजर आते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में ये दोनों बहनें 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' सॉन्ग पर जमकर  नजर आ रही हैं.

सुरभि समृद्धि ने शेयर किया डांस वीडियो

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों जबरदस्त डांस करती नजर आ रह हैं. सुरभि समृद्धि के डांस स्टेप भी शानदार लग रहे हैं. इस वीडियो में दोनों ने ग्रे टॉप और व्हाइट पैंट पहनी हुई है. वहीं इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'lack coffee ke do ghoont and we are all energetic'. फैन्स भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में कहा 'Amazing mam ji'.

इस सीरियल में नजर आ रही हैं दोनों बहनें

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com