विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2021

Renuka Panwar के सॉन्ग '52 गज का दामन' पर चिंकी-मिंकी ने किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) यानी चिंकी मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. एक बार उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें  '52 गज का दामन' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

Renuka Panwar के सॉन्ग '52 गज का दामन' पर चिंकी-मिंकी ने किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) यानी चिंकी मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वो फैन्स के साथ लगातार अपने शानदार डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. इन दोनों बहनों के मजेदार डांस वीडियो फैन्स को काफी पसंद आते हैं. अकसर चिंकी मिंकी के जबरदस्त डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बहनें फेमस हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के सॉन्ग '52 गज का दामन' के हिंदी वर्जन पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल जो रहा है.

 '52 गज का दामन' पर किया डांस

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ने ब्लैक कलर का टॉप और जींस पहनी हुई है और दोनों '52 गज का दामन' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में इनके डांस स्टेप भी जबरदस्त लग रहे हैं. वीडियो के इन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Can't get over this song'. इसी के साथ वीडियो को अब तक 812 हजार बार देखा जा चूका है.

चिंकी मिंकी का करियर

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com