कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके साथ ही देश में भीड़ इकट्ठा होने पर भी रोक लगी हुई है. ऐसे में 'छोटी सरदारनी' में अहम भूमिका अदा करने वाली अनीता राज (Anita Raj) और उनके पति पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीता राज और उनके पति ने लॉकडाउन के बीच पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस बात की सूचना उनके चौकीदार ने पुलिस को दे दी. इस मामले को लेकर अनीता राज और उनके पति ने चौकीदार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
अनीता राज (Anita Raj) ने इस बारे में पुणे मिरर से भी बातचीत की. उन्होंने मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, "मेरे पति एक डॉक्टर हैं, उनके एक दोस्त मेडिकल इमरजेंसी के लिए घर आए थे और उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं. मेरे पति उन्हें इंसानियत के नाते मना नहीं कर सकते थे. पुलिस गलत जानकारी पर घर आई थी. स्थिति की जांच के बाद पुलिस ने माफी भी मांगी थी." इससे इतर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनसे जुड़े सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सोसायटी में किसी भी बाहरी का आना मना था. ऐसे में पड़ोसी हैरान थे कि अनीता राज के घर मेहमान कैसे आ रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के बाद अनीता राज (Anita Raj) इन दिनों छोटी सरदारनी में निमरत कौर का किरदार अदा कर रही हैं. सीरियल में उनके अंदाज और उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह प्रेम गीत, नौकर बीवी का और जरा सी जिंदगी जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इससे इतर कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,471 पहुंच गई है. वहीं, देश भर में इस वायरस से अब तक कुल 652 लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं