
स्टार्स कुकिंग कंपटीशन टीवी रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस कुकिंग शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. अब उन्हें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले का इंतजार है. वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी की शानदार एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी के फैंस के लिए नेगेटिव खबर आई है. कहा जा रहा है कि उषा शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से बाहर हो गई हैं. उषा के एविक्शन से शो के कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसु खूब इमोशनल हुए. इसी के साथ व्हाइट एप्रेन लेकर फैसु ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में जगह पक्की कर ली है.
फराह को किसने कहा पनौती?
पिछले एपिसोड में शो की जज फराह खान ने तीन मिस्ट्री बॉक्स मंगवाए थे. शो के दूसरे जज और शेफ रणवीर बरार के बॉक्स में एक प्लेटर था और ऐसे में उषा ने रणवीर के बॉक्स पर हाथ धर दिया. फराह खान ने उषा से पूछा, 'क्या उनकी फिश बनकर तैयार है? एक्ट्रेस ने फराह को जवाब देते हुए कहा, 'फराह जी आपकी पनौती लग गई'. इस पर फराह कहती हैं कि आपने मुझे पनौती कहा?
उषा ताई से क्या हुई गलती?
उषा ताई शुरू से ही डिश बनाने में कंफ्यूज रहती हैं. इस बार वह प्लेटिंग के दौरान मछली की पूंछ काट बैठती हैं, जो कि फिश का सबसे बेहतरीन हिस्सा होता है. जब उषा ताई शेफ रणवीर के पास अपनी डिश लेकर गईं तो शेफ पूंछ कटी मछली देखकर निराश हुए, हालांकि फिश पूरी तरह पकी हुई थी, लेकिन उषा ताई को किचन छोड़कर जाना पड़ा. इधर, उषा के एविक्शन से फैसु खुद को दोषी मान लेते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. उषा ने जाते वक्त फैसु को गले लगाया और रोने लगीं.
फूट-फूटकर रोए फैसु
उषा ताई के एविक्शन पर फैसु ने कहा, 'मैंने ही आपको इस बॉक्स को चुनने को कहा था, अब मैं खुद को दोषी मान रहा हूं, क्योंकि वह मेरी वजह से बाहर हुई हैं'. इस पर उषा कहती हैं, 'मैंने आज सुबह ही कहा था ना कि मैं जाऊंगी, तुम मेरे बेटे जैसे हो, इसलिए मैंने तुम्हारे कहने पर बॉक्स को चुना, क्योंकि मैं भी यही चाहती थी, मुझे तुझ पर भरोसा है मेरे राजा क्योंकि तू सच बोलता है, तू मेरा बेटा है'. इतना कहने के बाद दोनों गले लगकर रोने लगते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं