विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2019

अपने एक्स बॉयफ्रेंड और लव लाइफ को लेकर कैटरीना ने कही ये बात, कहा- एक ऐसा दौर भी था...

कैटरीना (Katrina Kaif), सार्वजनिक स्थानों पर अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करने से अकसर बचती आईं हैं.

अपने एक्स बॉयफ्रेंड और लव लाइफ को लेकर कैटरीना ने कही ये बात, कहा- एक ऐसा दौर भी था...
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पर्सनल लाइफ पर की खुलकर बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का कहना है कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था जब काम की जगह उनका ध्यान अन्य चीजों पर था हालांकि उन्हें अब इसका कोई पछतावा नहीं है. एक बयान में कहा गया कि 'बीएफएफ विद वोग-सीजन 3' में अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ पधारीं कैटरीना (katrina Kaif) ने अपने विचारों का खुलकर जिक्र किया. कैटरीना (Katrina Kaif) ने कहा, "मेरी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया जब काम से ज्यादा किसी और चीज पर मेरा मन लगता था। मेरा पूरा ध्यान अपने रिलेशनशिप पर था और मैं खुश थी। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है."

क्वीन एलिजाबेथ के घर दिखाई दी 'मजनू भाई' की पेंटिंग, अनिल कपूर Photo शेयर कर लिखी ये बात

Ms. Kumud Raina - employment consultant #Bharat

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

करगिल युद्ध में पैर गंवाने वाले मेजर ने 'सरफरोश' को लेकर लिखी ये बात, भावुक हुए आमिर ने ऐसे दिया जवाब

कैटरीना (Katrina Kaif) ने यह भी कहा कि इसके बाद मेरी जिंदगी में बदलाव आया. मैं काम और किरदारों को लेकर ज्यादा सोचने लगी. मुझे लगता है कि मैंने काफी मेहनत की है. उन्होंने यह भी कहा कि 'राजनीति (Rajneeti)', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Milegi Na Dobara)' और 'न्यूयॉर्क (NewYork)' में मैंने काफी अलग तरह का काम किया है और जिसमें मैं अलग-अलग रोल्स में नजर आईं. मुझे ये सारी फिल्में पसंद है. 

भोजपुरी स्टार मोनालीसा ने लगाई छलांग, Video देख फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन

कैटरीना (Katrina Kaif), सार्वजनिक स्थानों पर अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करने से अकसर बचती आईं हैं. कथित तौर पर, पहले वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रिश्ते में थीं. दोनों के बीच संबंध दो साल तक रहा और साल 2016 की शुरुआत में ये दोनों अलग हो गए. इस शो का प्रसारण कलर्स इन्फिनिटी में शनिवार को हुआ. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com