Bigg Boss OTT Season 2 Grand Finale Live Update: एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे सभी आज बिग बॉस की ट्रॉफी की रेस के आखिरी पड़ाव पर हैं. सोमवार यानी कि 14 अगस्त की रात पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि कौन इस घर से विजेता बनकर बाहर निकला. सीजन का फिनाले 14 अगस्त रात 9 बजे जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा. इसमें होस्ट सलमान खान एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट का तड़का लगाएंगे और विनर को ताज पहनाएंगे.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शुरुआत जून में हुई थी. इस शो के कंटेस्टेंट्स में जद हदीद, अविनाश सचदेवा, फलक नाज, पलक पुरस्वानी, पुनीत कुमार, आलिया सिद्दीकी और साइरस ब्रोचा शामिल थे. एल्विश यादव और आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड के तौर पर शामिल हुए. आशिका तो जल्द ही बाहर हो गईं लेकिन एल्विश आखिर तक पहुंचने में कामयाब रहे. उन्हें फैन्स का भरपूर सपोर्ट मिला और वह ट्रॉफी जीतने की दौड़ में सबसे आगे दिख हैं.
कितने का मिलेगा इनाम ?
बताया जा रहा है कि शो के विनर को ₹25 लाख इनाम में दिए जाएंगे. फिलहाल एल्विश यादव इस रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं. उनके बाद अभिषेक मल्हान हैं. खबर है कि इस सीजन के किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस सीजन-17 में शामिल होने का ऑफर दिया जाएगा ऐसा तब ही होगा अगर वह फिलहाल इस शो को जीतने का मौका छोड़कर टॉप-5 से बाहर निकलता है.
फिनाले में परफॉर्मेंस से जमेगा रंग
जैसा कि आप पहले भी देख चुके हैं. फिनाले के दिन कंटेस्टेंट दोस्ती दुश्मनी भूलकर साथ परफॉर्म करते हैं. कुछ ऐसा ही माहौल आपको इस फिनाले में भी दिखने वाला है. आज की शाम पूजा, अविनाश और दूसरे सभी बाहर हो चुके कंटेस्टेंट भी डांस परफॉर्मेंस देंगे.
क्या चल रहा है ट्रेंड ?
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ही नाम चल रहा है...वो है एल्विश यादव. एल्विश इस वक्त 700,000 से ज्यादा ट्वीट्स के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैन्स शो से उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं और उनके लिए सपोर्ट में बातें लिख रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आइए चलें और एल्विश को बिग बॉस के विनर के तौर पर बाहर निकालें.” वहीं अभिषेक मलहान के फैन्स ने इतना प्यार दिखाया है कि ट्विटर पर 'विजय भवः अभिषेक' ट्रेंड कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं