
बिग बॉस ओटीटी 4 फिर से चर्चा में है और इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो को लेकर चर्चा बढ़ती ही जा रही है! इसके प्रीमियर की तारीख से लेकर होस्ट और कंटेस्टेंट लाइनअप तक यहां वे सभी लेटेस्ट अपडेट दिए गए हैं जो आपको पता होने ही चाहिएं. टीवी वर्जन के बाद अब ओटीटी वर्जन भी खासा पॉपुलर है. फैन्स के बीच इस शो की भी उतनी ही चर्चा रहती है. टीवी की विनर इस बार करणवीर मेहरा रहे अब जनता की नजर इस शो के ओटीटी वर्जन पर है. देखना होगा कि ये लोगों को दिल जीत पाता है या नहीं.
बिग बॉस ओटीटी 4 प्रीमियर की तारीख
JioCinema BB OTT 4 पर एक्टिवली काम कर रहा है और ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रीमियर 15 जून को होने वाला है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी ऑफीशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन होस्ट करेगा?
पिछले सीजन में बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. शुरुआत में अफवाहें थीं कि रोहित शेट्टी या सोनू सूद इस सीजन के लिए कदम रख सकते हैं. हालांकि ताजा खबर से पता चलता है कि अनिल कपूर BB OTT 4 के होस्ट के तौर पर ही वापसी करेंगे!
सलमान खान ने पहले ही कन्फर्म कर दिया थी कि वह बिग बॉस में वापस नहीं आएंगे और ओटीटी वर्जन के लिए हर सीजन में एक नए होस्ट के चलन को देखते हुए उनकी वापसी की संभावना बहुत कम थी.
क्या शो में आम लोग शामिल होंगे?
सबसे रोमांचक अटकलों में से एक ये है कि इस शो में एक बार फिर आम लोगों की वापसी हो सकती है! बिग बॉस सीजन 10, 11 और 12 में गैर-सेलेब कंटेस्टेंट थे और अब चर्चा है कि मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 4 के लिए छह आम लोगों को लाने पर विचार कर रहे हैं. अगर सच है तो यह कदम शो में और भी ज्यादा ड्रामा और मनोरंजन जोड़ सकता है. बिग बॉस ओटीटी 4 की शानदार वापसी के साथ फैन्स अब ऑफीशियल कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं