Bigg Boss 18 Contestant Fees Per Week: हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस छोटे पर्दे पर छाया हुआ है. 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस शो का लगभग 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, जिसमें कई दमदार सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं. बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान जहां इस शो को होस्ट करने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए की तगड़ी फीस वसूल रहे हैं, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट भी ऐसे हैं जो हर हफ्ते तगड़ी कमाई कर रहे हैं. विवियन डीसेना से लेकर शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट हैं, तो चलिए आज नजर डालते हैं कि किसे कितनी फीस हर हफ्ते मिल रही हैं.
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट्स हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक हफ्ते का ₹500000 चार्ज करते हैं. उनका फैन बेस भी तगड़ा है, जिसके चलते उन्हें बिग बॉस 18 में खूब पसंद किया जा रहा हैं.
करणवीर मेहरा
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर करणवीर मेहरा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, रिपोर्ट के अनुसार उन्हें बिग बॉस 18 के लिए हर हफ्ते ₹200000 का चेक दिया जा रहा हैं.
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की दूसरी सबसे ज्यादा फीस वसूल वाली कंटेस्टेंट हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हर हफ्ते ढाई लाख रुपये दिया जाता हैं. दर्शकों को भी उनकी प्रसेंस बिग बॉस 18 के घर में बहुत पसंद आ रही हैं.
रजत दलाल
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल अपनी स्ट्रेट फॉरवर्ड पर्सनालिटी और स्ट्रांग ओपिनियन के लिए घर के चहेते बन गए हैं, उन्हें हर हफ्ते ₹1 लाख फीस दी जा रही हैं.
श्रुतिका अर्जुन
श्रुतिका अर्जुन भी बिग बॉस 18 के घर में अपनी प्रसेंस और ओपिनियन के लिए मशहूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें एक हफ्ते की 75000 से ₹1 लाख फीस दी जा रही हैं.
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा को बिग बॉस 18 के घर में खूब पसंद किया जा रहा हैं. वह अपने टीवी शोज के चलते वैसे ही दर्शकों की खूब वाहवाही बटोर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें डेढ़ लाख हर हफ्ते दिया जाता हैं.
एलिस कौशिक
एलिस कौशिक भी बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली कंटेस्टेंट में से एक हैं, उन्हें हर हफ्ते एक से डेढ़ लाख रुपए बतौर फीस दी जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं