बिग बॉस 17 में आने से पहले और आने के बाद एक कपल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा...इनका नाम है विक्की जैन और अंकिता लोखंडे...शो में आने से पहले हर कोई विक्की जैन को केवल अंकिता के पति के तौर पर जानता था लेकिन इस शो में आना उनके लिए उम्मीद से ज्यादा फायदेमंद रहा. ये शो उनकी पर्सनल ग्रोथ के लिए तो बढ़िया रहा...लोगों ने उन्हें पहचाना और जाना भी लेकिन पर्सनल फ्रंट पर ये कुछ खास अच्छा नहीं रहा. इस शो में पत्नी अंकिता के साथ उनका रिश्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. घर में दो महीने से ज्यादा समय बिताने के बाद भी ये दोनों छोटी-छोटी बातों पर लड़ते और झगड़ते ही नजर आते हैं. इस वजह से ये दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही रूखे हो गए हैं. विक्की को अंकिता के लिए सबसे टॉक्सिक इंसान करार दिया गया. फैन्स को भी अंकिता पर काभी दया आती है जब विक्की उन्हें नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते.
हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे विक्की ने खाना बनाने को लेकर खानजादी के साथ लड़ाई में अंकिता को नीचा दिखाने से पहले दो बार भी नहीं सोचा. विक्की ने खानजादी को खाना बनाने के मामले में अपनी पत्नी अंकिता से बेहतर बताया. इससे अंकिता बेहद दुखी हो गईं. घर में अंकिता और विक्की को लगातार बहस करते देखने के बाद नेटिजन्स ने एक प्रेडिक्शन की है. ज्यादातक लोगों का कहना है कि यह कपल बिग बॉस के घर में तलाक ले सकता है. इनके अलग होने के 100 फीसदी चांस हैं. इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि जब अंकिता और विक्की घर से बाहर होंगे तो उन्हें बिग बॉस के घर में एक साथ रहने के अपने फैसले पर पछतावा जरूर होगा.
Live feed
— LivefeedBB17 (@Dhillon_777) December 13, 2023
Argument between #AnkitaLokhande #VickyJain #KhanZaadi over rashan
#AbhishekKumar vs #IshaMalviya argument #BiggBoss17 #BB17 pic.twitter.com/dzVyRXizDv
I don't understand the arrogance of Vicky here
— Professor (@Ajeet19960306) December 12, 2023
She is a working girl, and she didn't get time for cooking, so she might not be a great cook.
And what is this typical mindset about girls—that she should know how to cook.#AnkitaLokhande #BiggBoss17
pic.twitter.com/mWCr1S3TEK
नेटिजेन्स ने इस जोड़े पर कमेंट करते हुए यहां तक कहा कि वे बिग बॉस के इतिहास में घर में अलग होने वाला पहला कपल बन जाएगा. अब तक उन्होंने केवल शादियां देखी हैं लेकिन अब तलाक देखने के लिए भी तैयार हैं. सब कुछ कहा और किया फिर भी कई लोग ऐसे भी हैं जो महसूस करते हैं कि अंकिता और विक्की के बीच नकली झगड़े हो रहे हैं. वो ये सब अटेंशन और हेडलाइन्स के लिए कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं