Bigg Boss 17 Evicted Contestant: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट नील भट्ट, (जो पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं) विक्की जैन, खानजादी और अभिषेक कुमार नॉमिनेट हुए हैं. वहीं पूरा हफ्ता काफी दिलचस्प हुआ, जिसमें बिग बॉस 17 का पहला कैप्टन मिल गया, जो मुनव्वर फारुखी बने. वहीं अब वीकेंड आ गया है तो लोग चार कंटेस्टेंट में से कौन नॉमिनेट होगा. यह जानने के लिए बेताब हैं, जिसे जानने के बाद फैंस इसे अनफेयर कहते हुए नजर आ रहे हैं.
द खबरी के मुताबिक, इस हफ्ते खानजादी शो से बाहर हो गई है. वहीं इस जानकारी को एक्स पर शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, सिर्फ इस वजह से कि वह कलर्स बहू नहीं है. वह नेपो सिस्टर नहीं है. चैनल की फेवरेट नही है. इसीलिए बॉटम 2 में ना होने के बावजूद इविक्ट कर दिया. यह अनफेयर है. दूसरे यूजर ने लिखा, उसका इविक्शन अनफेयर है. तीसरे यूजर ने लिखा, अनफेयर हुआ खानजादी के साथ. मेकर्स अपनी बहुओं को बचाने के चक्कर में अच्छे कंटेस्टेंट को बाहर निकाल रहे हैं.
EXLUSIVE #WeekendKaVaar
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 14, 2023
SHOCKING😱
ITS TRUE:: Wo Chale Gayi😭 #AbhishekKumar KO AKELA CHORH KE
इविक्शन से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है कि इस बार वोटिंग से नहीं बल्कि बजर टास्क के जरिए एलिमनेशन टास्क हुआ है, जिसमें अभिषेक कुमार ने पहले और आखिर में खानजादी ने बजर बजाया है. हालांकि ऐसा नहीं देखने को मिला है.
Exclusive ELIMINATION UPDATE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 14, 2023
Contestan was eliminated based on a Buzzer task, Abhishek Pressed First and one last so he/she gets Eliminated from the house
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से खानजादी घर से निकलने की गुजारिश करती हुई नजर आ रही थीं, जिसका जिक्र उन्होंने वीकेंड का वार में भी किया था. हालांकि फैंस शो में उनकी और अभिषेक की कैमेस्ट्री देखना काफी पसंद कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं