बिग बॉस 16 के एक और नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है, जिसके साथ ही घर में लड़ाइयों का दौर शुरु होता दिखा है. जहां टीना ने घर में एंट्री करते ही शालीन को फटकार लगाना शुरु कर दिया है तो वहीं अब कैप्टंसी के बाद नॉमिनेशन की तलवार भी घर के कुछ सदस्यों पर पड़ने वाली है. वहीं शो के नए प्रोमो में प्रियंका चाहर चौधरी के खिलाफ शिव और उसकी मंडली यानी निमृत एक बार फिर वार करते दिखेंगे. हालांकि इस बार के नॉमिनेशन में सुंबुल भी अपनी आवाज बुलंद करती दिखेगी.
नॉमिनेशन में होगा हंगामा
Full Promo #PriyankaChaharChoudhary 🔥🔥#BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/zlNmULOeID
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sadh na rees kar' (@bb16_lf_updates) December 12, 2022
कुछ ही देर पहले शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि एलिमनेशन का टास्क होगा, जिसमें शिव और प्रियंका पर एलिमनेशन की तलवार लटकती दिखाई देगी. दरअसल, मंडली को छोड़कर बचे लोग शिव को नॉमिनेट करते दिखेंगे. दूसरी तरफ, प्रियंका पर मंडली बरसती नजर आएगी, जिसके चलते सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच बहस होती दिखेगी. शो के नए प्रोमो को देखकर जहां सुंबुल के फैंस खुश हैं तो वहीं प्रियंका को टारगेट किए जाने पर #priyankit फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
3 कैप्टंस के चलते शुरु होगा बवाल
This was sooo cuteeee 😭🫶🏻#PriyankaChaharChoudhary #Priyankit #AnkitGupta #BiggBoss16 pic.twitter.com/doTqIWE1lc
— 𝗛𝗼𝗿𝗶𝘇𝗼𝗻🖤 (@Horizooonnnnnn) December 12, 2022
नॉमिनेशंस के अलावा घर में 3 कैप्टन यानी सुंबुल, टीना और सौंदर्या पर घर की जिम्मेदारियों का बोझ पड़ने वाला है. जहां अर्चना की बहस एक बार फिर सुंबुल से होगी तो वहीं शिव के कम काम करने पर घर में एक बार फिर बवाल होता दिखेगा. इस नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं