बिग बॉस 14 का आज फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) और सबका एक ही सवाल है कौन जीतेगा बिग बॉस 14 (Who Will Win Bigg Boss 14)? सोशल मीडिया पर जहां फैन्स के बीच जंग छिड़ी हुई है. वहीं बिग बॉस 14 के पांच फानलिस्ट रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत को लेकर तरह-तरह के ट्वीट भी आ रहे हैं. अब जब बात बिग बॉस 14 फिनाले (#BiggBoss14Finale) की हो रही है, तो ऐसे में सेलेब्रिटी अपने-अपने कयास लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर संभावित विजेता का नाम बता रहे हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है.
I'm waiting for #RubinaDilaik to lift up the. Are you waiting too? Now the Finale CountDown Begins!#AbkiBaarRubinaDilaik #BiggBoss14Finale@RubiDilaik @ashukla09 @VootSelect @ColorsTV
— Mayaur Verma (@mayurvermaa) February 21, 2021
बिग बॉस 14 के विजेता (Bigg Boss 14 Winner) को लेकर बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) ने लिखा, 'मेरा मतलब रुबीना के जीतने से है...' इस तरह उन्होंने रुबीना के जीतने की बात कही है.
I mean RubiNa for the win @BiggBoss #BiggBoss14Finale #RubinaIsTheBoss #RubinaDiliak@ColorsTV @RubiDilaik
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) February 20, 2021
टीवी एक्टर और शहनाज के स्वयंवर में आने वाले मयूर वर्मा ने भी बिग बॉस विनर क अपनी पसंद रुबीना दिलैक को बताया है, उन्होंने लिखा है, 'मैं इंतजार कर रहा हूं विनर की ट्रॉफी रुबीना दिलैक उठाएं. फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुकी है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं