विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हारी टास्क, तो घर से बेघर हो गए एक-साथ तीन कंटेस्टेंट

Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की टीम के हारने पर एक साथ तीन लोगों को घर से बेघर होना पड़ गया.

Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हारी टास्क, तो घर से बेघर हो गए एक-साथ तीन कंटेस्टेंट
Bigg Boss 14 घर से एक-साथ बेघर हो गए 3 कंटेस्टेंट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Bigg Boss 14 को लेकर आई बड़ी खबर
घर के बेघर हुए एक साथ तीन कंटेस्टेंट
सिद्धार्थ शुक्ला की हार गई थी टीम
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उसका रोमांच भी बढ़ता नजर आ रहा है. दर्शकों में भी इसका उत्साह दिखने लगा है. इसी बीच शो को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की टीम के तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान बिग बॉस (Bigg Boss House) हाउस में सीनियर के तौर पर रह रहे हैं और घरवालों पर अपना हुक्म चला रहे हैं. ऐसे में एक टास्क के दौरान बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट टीमों में बंट गए. हालांकि जब सिद्धार्थ की टीम हार गई तो पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), एजाज खान (Ajaj Khan) और शहजाद देओल (Shehzad Deol) को घर से बेघर होना पड़ गया. 


इस बात की जानकारी 'द खबरी' के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है. हालांकि, ट्वीट के मुताबिक एजाज खान, पवित्रा पुनिया (Pavitra Puia) और शहजाद देओल किसी सीक्रेट रूम में है. और वह जल्द ही घर में वापसी करेंगे. वहीं, निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इसलिए घर से बेघर नहीं हुई क्योंकि वह पहले से ही सेफ थी. 'द खबरी' के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बता दें, बिग बॉस के घर से पहले हफ्ते में सीनियर्स ने फैसला लेते हुए कंटेस्टेंट सारा गुरपाल को बेघर कर दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का काफी विरोध भी हुआ था. वहीं, इस साल शो में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: