
टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस अपने 14वें सीजन के साथ खूब धमाल मचा रहा है. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant) लगातार रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के पति यानी अभिनव शुक्ला पर डोरे डालती नजर आ रही हैं. राखी का यह फ्लर्टिंग अंदाज फैन्स का काफी मनोरंजन कर रहा है. एक्ट्रेस कभी अभिनव शुक्ला से साड़ी बंधवाती नजर आ जाती हैं, तो कभी वह अभिनव (Abhinav Shukla) के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भर लेती है. हालांकि, राखी के ऐसा करने पर रुबिना भी बेहद ही जबरदस्त रिएक्शन देती हैं.
.@ashukla09 ke pyaar mein pagal #RakhiSawant kya aaj bana ke hi rakhengi unhe apna pati? ????
— ColorsTV (@ColorsTV) January 13, 2021
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/j7YjjMCyYm
हाल ही में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत लिपस्टिक से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगा रही हैं. साथ ही उन्होंने लाल कलर की साड़ी भी पहनी हुई है. राखी मांग में सिंदूर लगाकर पानी की टंकी पर चढ़ जाती हैं, वह दूरबीन से अभिनव को एक्सरसाइज करते हुए देखती हैं. वीडियो में राखा सावंत यह भी कहती नजर आ रही हैं कि ये आज आया नहीं छत पर, दिख नहीं रहा है.
वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) अपने प्यार का इजहार करते हुए अभिनव शुक्ला से आई लव यू भी कहती हैं. बाद में राखी रुबिना (Rubina Dilaik) से कहती हैं कि तोहरा पति अब हमरा है. वीडियो में राखी सावंत डांस करती हुई भी नजर आती हैं. हालांकि, राखी के बार-बार अभिनव को छेड़ने पर रुबिना भी अपनी मांग में सिंदूर भर लेती हैं और उन्हें दिखाती हैं. जिस पर राखी जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती हैं. बिग बॉस 14 के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं