बिग बॉस का 14वां सीजन यानी 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) दर्शकों के बीच दस्तक दे चुका है. शनिवार को इस सीजन का जोरदार प्रीमियर आयोजित किया गया. इस दौरान कंटेस्टेंट और सेलेब्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया तो स्टेज पर नोंकझोंक भी देखने को मिली. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने थॉर के हथौड़े के साथ शो में एंट्री ली और इसी हथौड़े से साल 2020 पर दमदार वार किया. सलमान खान (Salman Khan) ने शो की इस साल की चुनौतियों के बारे में बताया. लेकिन इसके साथ-साथ यह भी कहना नहीं भूले कि इस साल लॉकडाउन ने लोगों को कई सीख दी हैं.
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के प्रीमियर पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ सेट पर साउथ स्टार निक्की तम्बोली और एक्टर एजाज खान आए थे. दोनों ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की और उन्होंने अपने बारे में कई बातें की. लेकिन बिग बॉस में नजर आने वाले फेस रीडर जनार्दन बाबा की एंट्री हुई तो जमकर मस्ती हुई. लेकिन सलमान खान हमेशा हर मेहमान की टांग खींचते हैं. ऐसे में जनार्दन बाबा कैसे बच सकते थे. सलमान खान ने उनकी भी जमकर टांग खिंचाई की. शो के प्रीमियर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पूरे प्रीमियर पर हुई मस्ती देखी जा सकती है.
Kaisi lagi aapko @SGurpal ki yeh mind-blowing performance? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14GrandPremiere @BeingSalmanKhan @chingssecret pic.twitter.com/b2Hgd1JTrb
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को हुए 5 महीने पूरे, तो एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक में पोस्ट की Photo
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
Here's how one could possibly react on the arrival of the ever so stunning, @RubiDilaik, definitely a SHAKTIshali entry inside the house of #BB14. #BiggBoss2020 #BiggBoss14GrandPremiere @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/PBDzp6ffVB
Muscular, popular and also, spectacular! Presenting to you @KhanEijaz on #BiggBoss2020! #BB14 #BiggBoss14 #BiggBoss14GrandPremier @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/1dxSUWrXpe
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), एजाज खान, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं