
सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) हाउस में जल्द ही हड़कंप मचने वाला है क्योंकि हाउस में होने वाली है 'वाइल्ड कार्ड एंट्री' ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एंट्री कोई मामली एंट्री नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुंडा' कोस्टार सपना सप्पू की होने वाली है. बॉलीवुड लाइफ. कॉम के मुताबिक बिग बॉस 14 वें सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. शो के तूफानी सिनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान तो शो का मजा दोगुना बढ़ा ही रहे हैं लेकिन इस खबर से तो बिग बॉस हाउस के नियम ही पलट जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सपना सप्पू, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म गुंडे में उनकी को-स्टार थीं.
हिंदी, भोजपुरी और गुजराती सहित 250 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस सपना सप्पू 'ई टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अफसोस नहीं है कि वह बड़ी हीरोइन नहीं बन सकीं क्योंकि नियति को शायद यही मंजूर था. उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. सपना सप्पू आगे कहती हैं कि मैं बड़ी फिल्मों में एक्ट्रेस बनने में असफल रहीं, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैं छोटी फिल्मों की बड़ी और सफल एक्ट्रेस हूं.
साल 2013 में गुजरात के बिजनेसमैन से शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस अब उनसे तलाक लेने जा रही हैं. इस मामले में सपना कहती हैं कि जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. बहुत सारी समस्याओं और मुद्दों के बीच मुझे अपने इकलौते बेटे टाइगर जो अभी सिर्फ 5 साल का है उसे लेकर मुंबई आना पड़ा. फिलहाल में अपना तलाक का केस लड़ रही हूं. सपना कहती हैं कि जब मैं मुंबई आई तो मेरे पास काम न होने की वजह से मुझे अपने खर्चे उठाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई बार दिमाग में आत्महत्या का ख्याल आया लेकिन बेटे का मुंह देखने के बाद मैंने अपना इरादा बदल दिया. फिर मैंने फैसला लिया चाहे कुछ भी हो जाए मुझे इसके लिए जीना है. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि अब मुझे काम मिल गया है इश्वर का धन्यवाद है...चीजें आगे बढ़ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं