
Bigg Boss में दीपक ठाकुर के साथ नेहा व श्रीसंत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपक ठाकुर ने फिर बोली इंग्लिश
उन्हें नेहा-श्रीसंत ने यूं सिखाया
वीडियो लोगों को खूब आ रहा पसंद
Bigg Boss 12: 'आधार कार्ड' वाले डायलॉग से छा गए दीपक ठाकुर, ट्विटर पर हुए ट्रेंड
बिग बॉस के घर में सिंगल ही नहीं जोड़ियों के लिए सबसे फेवरेट जोड़ी दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी को बैक मसाज श्रृष्टि दे रही हैं, जबकि नेहा पेंडसे और श्रीसंत मिलकर दीपक ठाकुर की स्पेशल क्लास लेते हुए उर्वशी का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. इस दौरान दीपक ठाकुर की इंग्लिश सुनकर आप हंस भी पड़ेंगे. फिलहाल इस इंटरटेनिंग अंदाज को देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स भी काफी पॉजिटिव दिखे.
.@NehhaPendse aur @sreesanth36 de rahe hain #DeepakThakur ko special English ki class aur #UrvashiVani ka dhyaan rakhne ki salah! Do you like their entertaining andaaz? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/EIsxwDltaD
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 27, 2018
Bigg Boss 12: वाशरूम देख उड़ गए दीपक ठाकुर के होश, बोले- यहां नल से निकलती है लाइट
बता दें कि दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में आई फिल्म 'मुक्का बाज' में भी गाना गाया है. जोड़ी के साथ एंट्री करने वाले दीपक की पार्टनर उर्वशी वाणी उन्हें फ़ेसबुक के जरिये मिलीं. बिग बॉस के पहले एपिसोड में सलमान खान से मिलने पर दीपक ठाकुर ने अपना एक किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजा था. वैसे, पहले दो सप्ताह में दीपक ने ऑडियंस को खुलकर एंटरटेन किया, उम्मीद है आने वाले हफ्तों में दीपक अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं