
Bigg Boss 12: बिग बॉस शुरू हो गया है और सलमान खान भी नजर आ गए हैं
- भारती और उनके पति शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं
- सलमान का बिग बॉस 12 का वीडियो भी आ गया है
- चारों ने घर में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
बिग बॉस के फैन्स को कलर्स (Colors) चैनल ने सरप्राइज दे दिया है. ‘बिग बॉस-12’ 16 सितंबर की रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. लेकिन कलर्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पहले ही एपिसोड का प्रोमो डाल दिया है. अभी तक चैनल ने कंटेस्टेंट की ऑफिशल लिस्ट जारी भी नहीं की है लेकिन घर में हुए झगड़े का टीजर जरूर डाल दिया है. Voot ऐप पर इसके प्रोमो डाल दिए गए हैं. इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं, और घर की चार फीमेल मेंबर भी हैं. अब बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का घर है तो झगड़ा तो होना ही है, बस चारों आपस में झगड़ रही हैं और एक-दूसरे को ताना कस कर रही हैं.
बिग बॉस-12 में आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा गया है. इसमें सुरभि राणा, कृति वर्मा, मिताल जोशी और रोशमी बनिक हैं. मजेदार यह है कि पहले दिन ही वोटिंग होगी और जनता एक जोड़ी को अंदर भेजेगी. सुरभि और कृति रोडीज में आ चुकी हैं. सुरभि राणा पेशे से डेंटिस्ट हैं जबकि कृति जीएसटी इंस्पेक्टर हैं. मेकअप आर्टिस्ट मिताल जोशी और रोशमी बनिक बिजनेसवूमन हैं. इस तरह इन चारों ने घर में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया है.
वोटिंग से तय होगा कि घर में कौन-सी जोड़ी रहेगी. लेकिन इन्होंने तेवर दिखाने पहले ही शुरू कर दिए हैं. हालांकि ये खबर भी आ रही है कि कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाच्या शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं. वैसे सलमान का बिग बॉस 12 का वीडियो भी आ गया है.
बिग बॉस-12 में आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा गया है. इसमें सुरभि राणा, कृति वर्मा, मिताल जोशी और रोशमी बनिक हैं. मजेदार यह है कि पहले दिन ही वोटिंग होगी और जनता एक जोड़ी को अंदर भेजेगी. सुरभि और कृति रोडीज में आ चुकी हैं. सुरभि राणा पेशे से डेंटिस्ट हैं जबकि कृति जीएसटी इंस्पेक्टर हैं. मेकअप आर्टिस्ट मिताल जोशी और रोशमी बनिक बिजनेसवूमन हैं. इस तरह इन चारों ने घर में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया है.
वोटिंग से तय होगा कि घर में कौन-सी जोड़ी रहेगी. लेकिन इन्होंने तेवर दिखाने पहले ही शुरू कर दिए हैं. हालांकि ये खबर भी आ रही है कि कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाच्या शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं. वैसे सलमान का बिग बॉस 12 का वीडियो भी आ गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं