
Bigg Boss 12 में दिखेगा अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu)
नई दिल्ली:
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में इन दिनों अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन (Jasleen Matharu) को लेकर काफी हलचल मच रही है. इस हफ्ते कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे जानकर दर्शक हैरान होने वाले हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर आई खबरचियों के अनुसार अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी कुछ दिनों के लिए टूटने वाली है. आज के एपिसोड में अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है और जसलीन अकेली घर में रह जाएंगी. हालांकि उससे पहले घर में कॉमेडियन भारती सिंह एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट के साथ कुछ हंसी-मजाक के पल बिताएंगी. इस दौरान वह जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी के साथ मस्ती करती हुईं भी दिखेंगी.
Loveyatri, Andhadhun Box Office Collection Day 2: 'अंधाधुन' के सामने फुस्स पड़ी 'लवयात्री', इतने करोड़ की कर डाली कमाई
मजाकिया अंदाज में भारती सिंह अनूप जलोटा (Anup Jalota) को पोल के रूप में खड़े रहने के लिए कहेंगी, जबकि जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) उनके आस-पास डांस करती हुई नजर आएंगी. यह काफी मजेदार होने वाला है. इतना ही नहीं, भारती सिंह भी अनूप जलोटा के साथ मजाक में डांस करती हुई दिखेंगी.
आज के एपिसोड में सलमान खान जसलीन को अनूप जलोटा से अलग कर देंगे. उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जाएगा, जहां वह घर में उनसे जुड़ी होने वाले एक्टिविटी और बातचीत को सुन सकेंगे. साफ तौर पर समझा जा सकता है कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के बीच के रिश्ते को टेस्ट करने के लिए बिग बॉस दोनों को अलग कर रहे हैं.
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये थे ये आरोप
पिछले ही दिनों नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप जलोटा को किडनैप कर लिया गया था, जिसके बदले जसलीन से उनके पूरे कपड़े, मेकअप और छोटे बाल कराने की डिमांड की गई थी, जिसे वह पूरा नहीं कर सकीं. इसके बाद अनूप जलोटा काफी नाराज हुए थे और रिश्ता तोड़ने तक की नौबत आ गई थी. हालांकि बाद में यह सामान्य हो गया और अब बिग बॉस दोनों के बीच एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Loveyatri, Andhadhun Box Office Collection Day 2: 'अंधाधुन' के सामने फुस्स पड़ी 'लवयात्री', इतने करोड़ की कर डाली कमाई
Watch the ladies in the #BiggBoss12 house create some fire with their sensational moves. #WeekendKaVaar #BB12 pic.twitter.com/oZ2bYtjNy5
— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2018
मजाकिया अंदाज में भारती सिंह अनूप जलोटा (Anup Jalota) को पोल के रूप में खड़े रहने के लिए कहेंगी, जबकि जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) उनके आस-पास डांस करती हुई नजर आएंगी. यह काफी मजेदार होने वाला है. इतना ही नहीं, भारती सिंह भी अनूप जलोटा के साथ मजाक में डांस करती हुई दिखेंगी.
Lagi hai #BiggBoss12 ke ghar mein @lalli_bharti aur #JasleenMatharu ke chaal ki aag! Dekhiye #WeekendKaVaar, aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/kApUmXIEF5
— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2018
आज के एपिसोड में सलमान खान जसलीन को अनूप जलोटा से अलग कर देंगे. उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जाएगा, जहां वह घर में उनसे जुड़ी होने वाले एक्टिविटी और बातचीत को सुन सकेंगे. साफ तौर पर समझा जा सकता है कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के बीच के रिश्ते को टेस्ट करने के लिए बिग बॉस दोनों को अलग कर रहे हैं.
Watch @BeingSalmanKhan mesmerize everyone with his voice in tonight's #WeekendKaVaar only on #BiggBoss12. Tune in to witness this magic at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/mJPEMcdJHl
— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2018
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये थे ये आरोप
पिछले ही दिनों नॉमिनेशन टास्क के दौरान अनूप जलोटा को किडनैप कर लिया गया था, जिसके बदले जसलीन से उनके पूरे कपड़े, मेकअप और छोटे बाल कराने की डिमांड की गई थी, जिसे वह पूरा नहीं कर सकीं. इसके बाद अनूप जलोटा काफी नाराज हुए थे और रिश्ता तोड़ने तक की नौबत आ गई थी. हालांकि बाद में यह सामान्य हो गया और अब बिग बॉस दोनों के बीच एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं