
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का हुआ ब्रेकअप
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस की सुपरहिट जोड़ी हैं अनूप-जसलीन
दोनों के रिश्तों में आई खटास
जसलीन नहीं दे सकीं अनूप के लिए कुर्बानी
सपना चौधरी ने सरेआम कहा, 'सबको पता है मैं पोपट हूं...', वायरल हुआ धमाकेदार Video
Bigg Boss 12: जसलीन के लिए पहली बार छलके अनूप जलोटा के आंसू, बोले- मुझे ज्यादा चाहती हो या कपड़ों को
अनूप जलोटा (Anup Jalota) के शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपने दर्द को बयान कर रहे हैं. बिग बॉस 12 के आज के एपिसोड के एक वीडियो में अनूप जलोटा कह रहे हैं, "सारे मेंबर्स के सामने मैं कहना चाहता हूं कि कल जसलीन ने जो टास्क खेला है, वह मुझे बुरा लगा. यह सिद्ध करने वाली बात होती है प्रेम में, आप कपड़े वहां तक तो लाते. क्योंकि इन्होंने अपने कपड़े, मेकअप और बालों को ज्यादा प्रेम दिखाया है. इसलिए अब मैं अकेला हूं. ये जोड़ी मैं तोड़ा रहा हूं"
Mahatma Gandhi: चार महात्मा गांधी जिन्हें किसी ने नहीं रखा याद, जानें कौन हैं ये और क्यों हुआ ऐसा
Sui Dhaaga Box Office Collection Day 4: 'सुई धागा' की बंपर कमाई, हिट मशीन बने वरुण धवन
जसलीन पूछती है कि "आप सीरियसली बोल रहे हैं?" तो इस पर अनूप जलोटा कहते हैं, "इस तरह के टास्क में इंसान की गहराई पता लगती है. मुझे कहा गया होता तो मैं सारे कपड़े लाकर दे देता. मैं इस रिलेशन से अलग हट रहा हूं. अब यह जोड़ी नहीं, और मैं सीरियस हूं. टास्क में सिर्फ कपड़े तो देने थे, जान थोड़े ही देनी थी."
कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में पिता का सहारा बनीं करीना कपूर, अमिताभ-आमिर समेत पहुंचे ये सितारे
जसलीन अनूप जलोटा के इस फैसले से टूट जाएंगी. घर के सारे सदस्य अनूप जलोटा को समझाते हैं कि इतनी सी बात के लिए तीन साल के रिश्ते को नहीं तोड़ना चाहिए. लेकिन अनूप जलोटा किसी की भी बात सुनने से इनकार कर देते हैं. जसलीन भी अनूप जलोटा से कहती हैं कि एक बार फिर अपने फैसले पर विचार कर लें. लेकिन अनूप जलोटा कुछ भी नहीं सुनते और जसलीन रोने लगती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं