
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा (Anup Jalota) 'बिग बॉस' से हुए बाहर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनूप जलोटा हुए घर से बाहर
जसलीन मथारू रह गईं अकेली
अनूप जलोटा ने किया खुलासा
सनी लियोन के गाने पर 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस ने उड़ाया गर्दा, बार-बार देखा जा रहा Video
भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपाप लागेलू' पर पंजाबी एक्ट्रेस ने उड़ाया गर्दा, Video हुआ वायरल...
'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' से बाहर आते ही अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा, "लोग इस तरह लें, जसलीन ने मुझे कहा कि मुझे बिग बॉस से बुलावा आया है, और मैं एक विचित्र जोड़ी के रूप में ही जा सकती हूं. आप चलेंगे मेरे साथ. आप मेरा साथ देंगे. आप मेरे मेंटर हैं, संगीत सिखाते हैं. मैंने कहा हां चलता हूं.. लेकिन फिर मैंने सोचा इतने कंसर्ट हैं काम हैं. मैंने मना कर दिया. लेकिन फिर जसलीन के पिताजी आए और बोले कुछ करो चलो. इसका कुछ अच्छा हो जाएगा. मैंने सोचा हां अच्छा तो हो जाएगा, जितने लोग मुझे जानते हैं, उससे ज्यादा उसे जानने लगेंगे. मैं अंदर जोड़ी बनकर गया. हम अंदर बहुत ही खूबसूरत जोड़ी बनकर अंदर गए, जिनका म्यूजिकल रिलेशन था."
सपना चौधरी का 'मेरा चांद' सॉन्ग करवा चौथ पर हो रहा वायरल, 9 करोड़ लोग देख चुके हैं Video
कपिल शर्मा को पहचान नहीं पाईं उनकी सिस्टर, कॉमेडियन बोले- क्या सच में सगी बहन हो? देखें Video
हालांकि अनूप जलोटा ने यह भी कहा कि वे खुद की इमेज को लेकर कुछ ज्यादा ही चौंकन्ने थे, इसलिए उन्हें बिग बॉस से बाहर होना पड़ा. यही नहीं, उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि हम टीआरपी का कमाल कर रहे थे. 'बिग बॉस 12' टीआरपी की दौड़ में हांफ रहा है, और अनूप जलोटा बहुत ही सधा हुआ खेल रहे थे. उन्होंने खुद को बहुत ही शानदार ढंग से पेश किया, और चुप रहते हुए भी वे पूरा गेम खेल रहे थे. लेकिन अनूप जलोटा के फैन्स को झटका पहुंचेगा. हालांकि बिग बॉस में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अगर अनूप जलोटा आगे आकर लौट आएं तो कोई ताज्जुब नहीं होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं