
बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नॉमिनेशन में देखने को मिलता है ड्रामा
इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला
आकाश और शिल्पा हुए नॉमिनेट
#BB11 Nominations twist! pic.twitter.com/ZVY85dyl3r
— The Reality Shows ↩ (@TheRealityShows) December 4, 2017
Bigg Boss 11: अर्शी के साथ 'गंदी बात' करना चाहते हैं आकाश, खुलेआम किया ऐलान
इस तरह आकाश और लव नॉमिनेट हो गए क्योंकि किसी ने भी उनका नाम नहीं लिया. लेकिन टर्निंग पॉइंट आया और विकास से बिग बॉस ने कहा कि वे इन दोनों में से एक को बचा सकते हैं और उसकी जगह किसी और को नॉमिनेट कर सकते हैं. उन्होंने लव को बचाया और शिल्पा को नॉमिनेट कर दिया. उन्होंने तर्क दिया कि शिल्पा काफी मजबूत है, इसलिए उन्होंने उसका नाम दिया. एक बार फिर लव किस्मत के धनी रहे और बाय लक वे बच गए.
Bigg Boss 11: अर्शी खान ने हितेन से पहले करवाई मसाज और फिर बोलीं उतारो...
लेकिन ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस गेम में कोई नया मोड़ डालने वाले हैं क्योंकि कल जब एपिसोड आ रहा था, उस समय वोटिंग लाइन बंद होने की खबर दे दी गई थी. यानी इस बार घर से कोई बाहर नहीं होगा और जो भी जाएगा वह सीक्रेट रूम में पहुंच जाएगा. सूत्र भी इस बात का इशारा कर रहे हैं कि आकाश और शिल्पा दोनों सीक्रेट रूम में जा सकते हैं. वैसे भी अर्शी खान से दोस्ती बिगड़ने के बाद शिल्पा और आकाश की दोस्ती बढ़ रही है. इस तरह अगर ये दोनों कंटेस्टेंट सीक्रेट रूम में जाते हैं तो खेल में नया तमाशा होना लाजिमी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं