सलमान खान और अर्शी खान
नई दिल्ली:
अर्शी खान इन दिनों खास टास्क को लेकर बिग बॉस-11 में वापसी कर चुकी हैं और घर में कदम रखते ही उन्होंने खूब हंगामा बरपा रखा है. उन्होंने घर के सदस्यों को टास्क दिया है जिसमें घर के सबसे मतलबी सदस्य का पता लगाना है. इस टास्क में घर के सारे सदस्य जुट गए हैं. लेकिन इस बीच खबर आई है कि अर्शी खान बिग बॉस-11 खत्म होते ही सलमान खान के साथ एक और शो भी कर सकती हैं. हालांकि विवादास्पद मॉडल-एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी का कहना कुछ और ही है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है.
Mallika Sherawat को उनके पेरिस स्थित फ्लैट से निकाला, घर खाली और फर्नीचर जब्त करने का आदेश
Hrithik Roshan के 44वें जन्मदिन पर एक्स-वाइफ ने लिखा- तुम हमेशा मेरी जिंदगी...
महिमा सिंह पुरी ने लिखा हैः "क्या अर्शी खान ने सलमान खान के साथ चार और प्रोजेक्ट साइन किए हैं? मेरे सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बिग बॉस के बाद अर्शी खान भाईजान के साथ अगले शो में स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं. लेकिन अर्शी के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज ने इस बात की पुष्टि नहीं की है."
Video: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
Honeymoon खत्म होते ही अब डरावने अंदाज में लौटीं अनुष्का शर्मा, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वैसे भी कहा जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस के बाद '10 का दम' लेकर आ सकते हैं. सलमान इस शो के होस्ट रह चुक हैं और इसका एक सीजन 2008 में आया था. अभी तक इसके दो सीजन एयर हो चुके हैं. अगर 'आवाम की चहेती' अर्शी बेगम को सलमान खान के साथ शो मिलता है तो वाकई ये उनके करियर के लिए एक बड़ी छलांग होगी. वे बतौर कॉमनर इस शो में आई थीं और अपने व्यवहार तथा खेल से उन्होंने एक बड़ा फैन बेस तैयार किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Mallika Sherawat को उनके पेरिस स्थित फ्लैट से निकाला, घर खाली और फर्नीचर जब्त करने का आदेश
Has #ArshiKhan been signed on 4 a project by @BeingSalmanKhan? My sources hav confirmed after @BiggBoss @ArshiKOfficial MAY BE sharing screen space with Bhai in another forthcoming show. But @flynnremedios refuses to confirm or speek about this. FOLLOW ME 4 UPDATES @ColorsTV @dna
— Mahima Singh Puri - Mahima SinghPuri (@iMahimaSP) January 9, 2018
Hrithik Roshan के 44वें जन्मदिन पर एक्स-वाइफ ने लिखा- तुम हमेशा मेरी जिंदगी...
महिमा सिंह पुरी ने लिखा हैः "क्या अर्शी खान ने सलमान खान के साथ चार और प्रोजेक्ट साइन किए हैं? मेरे सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बिग बॉस के बाद अर्शी खान भाईजान के साथ अगले शो में स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं. लेकिन अर्शी के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज ने इस बात की पुष्टि नहीं की है."
Video: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
Honeymoon खत्म होते ही अब डरावने अंदाज में लौटीं अनुष्का शर्मा, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वैसे भी कहा जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस के बाद '10 का दम' लेकर आ सकते हैं. सलमान इस शो के होस्ट रह चुक हैं और इसका एक सीजन 2008 में आया था. अभी तक इसके दो सीजन एयर हो चुके हैं. अगर 'आवाम की चहेती' अर्शी बेगम को सलमान खान के साथ शो मिलता है तो वाकई ये उनके करियर के लिए एक बड़ी छलांग होगी. वे बतौर कॉमनर इस शो में आई थीं और अपने व्यवहार तथा खेल से उन्होंने एक बड़ा फैन बेस तैयार किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं