विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

Bigg Boss 11: अर्शी खान ने घर के इस सदस्य को बताया 'विलेन,' बोलीं- शिल्पा के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश किया

कंट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान बेशक घर से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उनके दिल की भड़ास अभी तक नहीं निकली है.

Bigg Boss 11: अर्शी खान ने घर के इस सदस्य को बताया 'विलेन,' बोलीं- शिल्पा के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश किया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर से बाहर हो चुकी हैं अर्शी
तीखे तेवर अपनाए थे घर में
विकास की दोस्त बनकर रही थीं
नई दिल्ली: कंट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान बेशक घर से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उनके दिल की भड़ास अभी तक नहीं निकली है. कभी वे शिल्पा शिंदे को लेकर कुछ कहती हैं तो कभी वे हिना खान के खिलाफ बयान देती हैं. अब उन्होंने घर में फाइनलिस्ट बन चुके पुनीश शर्मा के बारे में यह चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने पुनीश शर्मा को घर का सबसे बड़ा विलेन बताया है और कहा है कि उसने शिल्पा शिंदे के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश किया था. अर्शी ने पुनीश पर उन्हें शिल्पा के खिलाफ भड़काने का भी आरोप लगाया है.

Bigg Boss 11: हिना खान हुई फैन्स की बदतमीजी का शिकार, मॉल में हुई उनके साथ ये गंदी हरकत

Video: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके



Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के बारे में यह क्या कह गए उनके Ex-Boyfriend, होते-होते रह गई थी शादी

अर्शी ने कहा, "पुनीश शर्मा असली विलेन है और शिल्पा शिंदे के साथ मेरी लड़ाई और पंगों के लिए वही जिम्मेदार है. उसने दो हफ्ते तक मेरा दिमाग बेकार की बातों से पूरी तरह भर दिया. मुझे शिल्पा के खिलाफ भड़काया. मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शिल्पा घर में मेरी सबसे बड़ी दुश्मन है. मैं सिर्फ इसी वजह से पुनीश से कभी नहीं मिलूंगी और न ही बात करूंगी." अर्शी ने माना कि शिल्पा शिंदे बहुत सयानी है, वे उनके प्रति काफी स्वीट और अच्छी थीं. 

शिल्पा शिंदे की राह पर चलने को तैयार 'अंगूरी भाभी', लेना चाहती हैं Bigg Boss में हिस्सा

यही नहीं, अर्शी खान ने यह भी कहा कि शिल्पा शिंदे पैसे को ज्यादा महत्व देती है और वे हर दोस्ती और रिश्ता अपने फायदे के लिए करती है. अर्शी न शिल्पा को बहुत ही कैलकुलेटिंग बताया. अर्शी खान जब तक शिल्पा की दोस्त रहीं वे घर में टिकी रहीं. उन्होंने जैसे ही शिल्पा से दुश्मनी ली, वे घर से बाहर हो गईं. इस बात को अर्शी ने शो में भी कहा था कि इस घर में रहना है तो शिल्पा-शिल्पा कहना है.


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: