विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

Bigg Boss 11: 'पति' के साथ नजर आईं अर्शी खान, कर रही हैं फिनाले की तैयारी, Photo हुई Viral

Bigg Boss 11 की सबसे हंगामाखेज सदस्य रह चुकी अर्शी खान ने घर से बाहर आकर भी तहलका मचा रखा है.

Bigg Boss 11: 'पति' के साथ नजर आईं अर्शी खान, कर रही हैं फिनाले की तैयारी, Photo हुई Viral
अर्शी खान
नई दिल्ली: बिग बॉस-11 की सबसे हंगामाखेज सदस्य रह चुकी अर्शी खान ने घर से बाहर आकर भी तहलका मचा रखा है. अब वे दोबारा घर में एक टास्क के लिए एंट्री कर चुकी हैं, और उनके घर में कदम रखने के साथ ही हंगामा बरपा हुआ है. विवादास्पद एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी ने नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि फिनाले पर अर्शी खान धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी और इसमें उनके 'बिग बॉस पति' हितेन तेजवानी उनका साथ देंगे. जी हां, अर्शी खान मजाक में हितेन को अपना पति कहा करती थीं, और इसे लेकर एक टास्क भी हुआ था. वे एक बिंदास सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देगी. यही नहीं, महिमा ने बताया है कि अर्शी ने स्पेशल टास्क के लिए लोनावाला में 14 घंटे की मैराथन शूटिंग की है.

Salman Khan ने कर लिया है तय, Bigg Boss 11 के बाद कुछ ऐसा करेंगे Arshi Khan के साथ
 
arshi khan

Salman Khan ने खोला कामयाबी का राज, कहा- ऐसे बनती है 300 करोड़ की फिल्म

कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अर्शी खान प्रैक्टिस कर रही हैं. यही नहीं,  अर्शी खान हितेन तेजवानी के साथ भी नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वे बहुत ही बिंदास अंदाज में डांस करती नजर आएंगी. वैसे भी अर्शी खान को अपने बिंदास अंदाज की वजह से ही पहचाना जाता है. 

B'Day SPL: जिस भी एक्ट्रेस के साथ करते हैं काम, उसी के इश्क में डूब जाते हैं Hrithik Roshan
 
arshi khan

Red Sparrow: खतरनाक रूसी जासूस ने मचाया कोहराम, इस हथियार से कर रखा है सब की नाक में दम

यह भी खबरें आ रही हैं कि अर्शी खान सलमान खान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. खबरें हैं कि सलमान खान '10 का दम' लेकर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है लेकिन अगर अर्शी को सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता है तो उनके करियर के लिए ये बड़ा उछाल होगा.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com