बिग बॉस 11 में अर्शी खान
नई दिल्ली:
बिग बॉस में अर्शी खान ने तूफान ला रखा है और हिना खान एंड कंपनी के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं. अगर घर के अंदर अर्शी खान के खिलाफ माहौल गर्म है तो घर के बाहर भी उनके लिए कुछ अच्छा नहीं है. मॉडल-एक्टर गहना वशिष्ठ उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और रोज नए-नए आरोप लगा रही हैं. हालांकि अर्शी खान के मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोज ने दावा किया है कि उन्होंने गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक करोड़ का केस कर दिया है. लेकिन गहना वशिष्ठ ने अब फ्लिन को ही निशाना बनाया है.
Bigg Boss की इस विजेता ने किया अर्शी का सपोर्ट, बोली- इल्जाम लगाने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब
Video: मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
हिना खान के मुंह से निकला ये सच, क्या फिक्स है Bigg Boss 11?
गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया है कि साल 2014 में अर्शी खान अपने मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज को डेट कर रही थीं और दोनों थोड़े समय के लिए लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. लेकिन अर्शी के शॉर्ट टेंपर होने की वजह से दोनों अलग हो गए. हालांकि फ्लिन अब भी अर्शी का काम संभाल रहे हैं लेकिन दोनों की रिलेशनशिप खत्म हो चुकी है. गहना ने कहा है कि वे दोनों अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. हालांकि गहना ने अर्शी खान की शादी को लेकर भी कई बातें कही हीं लेकिन फ्लिन इस बात को लेकर पहले ही अर्शी का पक्ष रख चुके हैं और अर्शी की शादी से साफ इनकार भी किया है. गहना आरोप लगा रही हैं और फ्लिन अर्शी का पक्ष रख रहे हैं. लेकिन असली हकीकत का तो अर्शी के बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही पता चल सकेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss की इस विजेता ने किया अर्शी का सपोर्ट, बोली- इल्जाम लगाने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब
Video: मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान
हिना खान के मुंह से निकला ये सच, क्या फिक्स है Bigg Boss 11?
गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया है कि साल 2014 में अर्शी खान अपने मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज को डेट कर रही थीं और दोनों थोड़े समय के लिए लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. लेकिन अर्शी के शॉर्ट टेंपर होने की वजह से दोनों अलग हो गए. हालांकि फ्लिन अब भी अर्शी का काम संभाल रहे हैं लेकिन दोनों की रिलेशनशिप खत्म हो चुकी है. गहना ने कहा है कि वे दोनों अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. हालांकि गहना ने अर्शी खान की शादी को लेकर भी कई बातें कही हीं लेकिन फ्लिन इस बात को लेकर पहले ही अर्शी का पक्ष रख चुके हैं और अर्शी की शादी से साफ इनकार भी किया है. गहना आरोप लगा रही हैं और फ्लिन अर्शी का पक्ष रख रहे हैं. लेकिन असली हकीकत का तो अर्शी के बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही पता चल सकेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं