
होस्ट सलमान खान और पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भारती सिंह
नई दिल्ली:
भारती सिंह (Bharti Singh) सिर्फ कॉमेडियन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने कई प्लैटफॉर्म पर अपना टैलेंट दिखाया है. अपनी बिंदास कॉमेडी के लिए मशहूर भारती सिंह जल्द ही टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'Bigg Boss 12' में नजर आएंगी. 'बिग बॉस 12 (BB12)' में अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भाग लेंगी. उनका कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि उन्हें 'झगड़ा क्वीन' का तमगा मिले और उम्मीद करती हैं कि लोगों को शो में यह जोड़ा पसंद आएगा और वे इनके लिए वोट करेंगे. यह जोड़ा इससे पहले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भाग ले चुका है और स्टंट आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग पूरी कर चुका है. अब दर्शक इन्हें 'बिग बॉस 12' में देखेंगे. इसकी मेजबानी सलमान खान करेंगे.
स्कूटी चला रहीं सपना चौधरी के हाथों पर सजी मेहंदी, Video देखने के लिए टूट पड़े फैन्स...
हर्ष ने सोमवार को गोवा में कहा, "सलमान खान ने जब 'वीकेंड का वार' में अपना कोट उतार कर लोगों को डांट लगा दी थी तो मैं डर गया था."
निरहुआ ने खोला आम्रपाली दुबे की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, शादी की साड़ी है तैयार मौके का इंतजार... देखें Video
'बिग बॉस 12' का प्रसारण 'कलर्स' पर 16 सितंबर से होगा. इसमें इस बार जोड़ियां प्रतिभागी होंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
स्कूटी चला रहीं सपना चौधरी के हाथों पर सजी मेहंदी, Video देखने के लिए टूट पड़े फैन्स...
हर्ष ने सोमवार को गोवा में कहा, "सलमान खान ने जब 'वीकेंड का वार' में अपना कोट उतार कर लोगों को डांट लगा दी थी तो मैं डर गया था."
आयोजन स्थल पर नाव से बिना शर्ट पहने पहुंचे सलमान खान ने मजाक में कहा कि कपड़े पहनना उनसे सहन नहीं होता. भारती ने सलमान की ओर देखते हुए कहा, "लोग मुझे 'कॉमेडी क्वीन' बुलाते हैं. मैं 'झगड़ा क्वीन' नहीं बनना चाहती. हर्ष अगर पहले सप्ताह में ही बाहर हो गए तब भी मैं अंत तक रहना चाहती हूं. और कृपया आप मुझसे हर सप्ताह मिलिए."
निरहुआ ने खोला आम्रपाली दुबे की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, शादी की साड़ी है तैयार मौके का इंतजार... देखें Video
'बिग बॉस 12' का प्रसारण 'कलर्स' पर 16 सितंबर से होगा. इसमें इस बार जोड़ियां प्रतिभागी होंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं