विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

एंड टीवी पर दोबारा हंसाने को तैयार 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन-पलटन', इस तारीख से होंगे प्रसारित

13 जुलाई से टीवी के ज्यादातर धारावाहिकों का प्रसारण शुरू हो जाएगा. वहीं, एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो नए जोश के साथ एक बार फिर शुरू होने वाले हैं.

एंड टीवी पर दोबारा हंसाने को तैयार 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन-पलटन', इस तारीख से होंगे प्रसारित
एंड टीवी पर दोबारा प्रसारित होगा 'भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंड टीवी पर दोबारा प्रसारित होंगे धारावाहिक
दर्शकों का पूरे जोश के साथ मनोरंजन करेंगे शो
शो में दिखेगा यह नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देश में लगा लॉकडाउन (Lockdown) अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. वहीं अब सबकी जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. मुंबई में धारावाहिकों की शूटिंग भी शुरू हो गई है. 13 जुलाई से टीवी के ज्यादातर धारावाहिकों का प्रसारण शुरू हो जाएगा. वहीं, एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो नए जोश के साथ एक बार फिर शुरू होने वाले हैं. रात में 8 बजे, 'गुड़िया हमारी सब पे भारी', 8.30 बजे 'एक महानायक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर,9 बजे 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं', 9.30 बजे 'कहत हनुमान जय श्री राम', 10 बजे 'हप्पू की उलटन-पलटन' और 10.30 बजे 'भाभीजी घर पर हैं.' दोबारा प्रसारित होगा.

'अंग्रेजी मीडियम' की एक्ट्रेस राधिका मदान ने 'नाचन नु जी करदा' पर यूं किया डांस, वायरल हुआ Video

दर्शक भी अपने पसंदीदा शो को दोबारा टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. एक्टर्स भी सेट पर वापसी करने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. जानिए क्या होगा आने वाले आपके पसंदीदा शो में. सारिका बहरोलिया (Sarika Bahroliya), 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' की गुडिया ने कहा, "गुडिया की शादी हमेशा उनके परिवार, खासकर उनके माता-पिता राधे और सरला के लिए एक दुख की बात होती है. अब गुप्ता परिवार के दरबाजे पर कोई नया पड़ोसी दस्तक देने वाला है, शायद गुड़िया के दिल में भी."

उर्वशी ढोलकिया के बेटे ने मोड़ दिया मां का हाथ, फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video

'हप्पू की उलटन पलटन (Happu Ki Ultan Paltan)' के एक्टर योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) उर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, "दरोगा हप्पू सिंह, उनकी दबंग दुल्हन राजेश और उनकी घरेलू कटोरी अम्मा. कॉमेडी के साथ गलतफहमी और ट्रेजडी जबरदस्त और मजेदार प्लॉट्स के साथ जारी रहेगी और बेहद ही चौंकाने वाला ट्विस्ट भी आएगा, जो दर्शकों को हैरान कर देगा. "
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com