विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

'भाबीजी घर पर है' ने पूरे किए 1700 एपिसोड्स, विभूति नारायण बना चुके हैं यह विश्व कीर्तिमान

'भाबीजी घर पर है' ने 1700 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. शो में आसिफ शेख विभूति नारायण, शुभांगी अत्रे अंगूरी भाबी, रोहिताश्व गौड़ मनमोहन तिवारी और नेहा पेंडसे अनीता भाबी बनी हैं.

'भाबीजी घर पर है' ने पूरे किए 1700 एपिसोड्स,  विभूति नारायण बना चुके हैं यह विश्व कीर्तिमान
'भाबीजी घर पर है' ने पूरे किए 1700 एपिसोड्स
नई दिल्ली:

एंडटीवी के कल्ट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर है‘ ने 1700 एपिसोड्स पूरे कर अपनी उपलब्धियों की लंबी लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. इस शो में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में आसिफ शेख, अंगूरी भाबी के रूप में शुभांगी अत्रे, मनमोहन तिवारी के रूप में रोहिताश्व गौड़, अनीता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे, सक्सेना के रूप में सानंद वर्मा, टीका के रूप में वैभव माथुर, मलखान के रूप में दीपेश भान और टिल्लू के रूप में सैयद सलीम जैदी जैसे कई मशहूर कलाकार अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं. यह शो अपने विचित्र किरदारों, मजेदार संवादों और मिश्रा एवं तिवारी के बीच जारी नोंक-झोंक के कारण दर्शकों को खूब पसंद आता है.

आसिफ शेख यानी विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, 'इस शो ने मुझे अपनी कला को एक्सप्लोर करने की पूरी आजादी दी है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 300 से ज्यादा अनूठे किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा और इसके लिए मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होगा. इस मौके के लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा और उम्मीद है कि यह शो ऐसे ही हर दिन कामयाबी की बुलंदियां छूता रहेगा.'

शुभांगी अत्रे ने इस खास मौके पर कहा, '1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. इस शो के हर किरदार को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और उन सभी की अपनी एक अलग पहचान है. इसमें कोई शक नहीं है कि इनमें से हर किरदार ने बहुत जल्दी ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली.'

रोहिताश्व गौड़ ने कहा, 'मुझे इस शो से बहुत प्यार है और इसने मेरे करियर को आकार देने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और मुझे बेहतरीन दर्शक दिए हैं. मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आता है और मुझे खुशी है कि दर्शक मुझे स्क्रीन पर इतना ज्यादा पसंद करते हैं.'

नेहा पेंडसे ने कहा, 'मैं इसी साल भाबीजी घर पर हैं से जुड़ी हूं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं कई सालों से यह शो कर रही हूं. मैं एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला अनीता भाबी का किरदार निभा रही हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि 1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना मेरी कोई व्यक्तिगत उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिये सभी लोगों को ढेरों बधाइयां.'

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: