विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

अनेरी वजानी ने किया था बाघिन सीरियल को रिजेक्ट, फिर इस शख्स के कारण किया की हां

अनेरी वजानी अब एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. उनका नया शो बाघिन स्टार भारत पर शुरु हो चुका है. इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

अनेरी वजानी ने किया था बाघिन सीरियल को रिजेक्ट, फिर इस शख्स के कारण किया की हां
बाघिन सीरियल को पहले अनेरी वजानी ने किया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

Aneri Vajani On Baghin Serial: अनुपमा सीरियल में मुक्कू का किरदार निभाकर फेमस हुईं अनेरी वजानी अब एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. उनका नया शो बाघिन स्टार भारत पर शुरु हो चुका है. इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार ये इंतजार खत्म हो चुका है और फैंस को ये शो पसंद भी आ रहा है. पर  एक इंटरव्यू में अनेरी ने खुलासा किया है कि वो ये शो नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने छह महीने तक इस शो के लिए मना किया था.

मां के कहने पर किया शो

टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अनेरी ने बताया कि वो इस शो के लिए क्यों मना कर रही थीं और सिर्फ अपनी मां के कहने पर ही इसके लिए हां कहा है. अनेरी ने कहा-  जब ये शो मेरे पास आया था तो मुझे समझ नहीं आ रहा था तो मैंने मना कर दिया था. छह महीने तक मैं इस शो को मना करती रही. लेकिन फिर मुझे लगा इसे जितना मना कर रही हूं ये फिर से आ रहा है. ठीक है मैं इसे करती हूं.

अनेरी ने आगे कहा- वैसे भी उस समय तीन महीने का शो था. उसके बाद ये एक्सटेंड हो गया. ये शो मैं मम्मी की वजह से कर रही हूं. मेरी मम्मी पीछे पड़ गई थी ये शो करने के लिए, पता नहीं क्यों. अब यहां बैठे-बैठे हंस रही हैं. मैंने अपनी मम्मी से बहुत लड़ाई की हैं. सेट से आकर मैं कहती थी आपकी वजह से मैंने ये शो किया है. नहीं करना था मुझे ये शो.

बाघिन के बदले की कहानी है शो 

बता दें बाघिन शो में अनेरी वजानी के साथ  कृप कपूर सूरी, जीशान खान अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. शो स्टार भारत के साथ अतरंगी एप पर भी टेलिकास्ट होगा. स्टार भारत पर ये शो 5 फरवरी से शुरू हो चुका है और अतरंगी एप पर 8 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसका प्रोमो देखने के बाद से ही मजेदार लग रहा था. ये एक बाघिन के बदले की कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com