Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में अविनाश मिश्रा पर लगता है कंटेस्टेंट के घरवालों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां चाहत पांडे की मम्मी ने आकर अविनाश को खरी खोटी सुनाई तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में कशिश की मां एक्टर पर गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आएंगी. लेकिन यह मामला केवल इन दो कंटेस्टेंट पर खत्म नहीं होगा क्योंकि अविनाश के दोस्त विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली भी एक्टर को रियलिटी चेक देती हुई नजर आएंगी. इसकी झलक नए प्रोमो में देखने को मिली है, जो काफी वायरल हो रहा है. वहीं फैंस विवियन की वाइफ के बात करने के ढंग से काफी इम्प्रेस होते हुए नजर आ रहे हैं.
सामने आए प्रोमो में विवियन की वाइफ नौरेन अली डाइनिंग टेबल पर अपनी बात रखती हुई नजर आती हैं और सभी घरवालों के सामने अविनाश से पूछती हैं, अगर नॉमिनेशन का मतलब इविक्शन होता है और आपने विवियन को नॉमिनेट किया तो इसका मतलब आप चाहते थे कि विवियन इस शो से चले जाएं? वजह कोई भी हो लेकिन हम अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते. खासकर तब जब आप उन्हें विवियन भैया बुलाते हैं. ऐसा दिख रहा है कि तुम विवियन को रास्ते से हटाकर करण को ज्वॉइन करना चाहते हैं और फिनाले तक पहुंचना चाहते थे. मुझे तो ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि आपने बहुत बड़ा धोखा दिया है.
इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, विवियन की पत्नी बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं, जो है वो ही बोलती है कोई मिर्च मसाला मक्खन लगाकर नहीं. मुझे वह पसंद है. दूसरे यूजर ने लिखा, विवियन की वाइफ ने सही बोला अविनाश को ये चीज साफ होनी चाहिए घर से निकलने से पहले. तीसरे यूजर ने लिखा, विवियन की वाइफ का प्वॉइंट क्लियर है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर भी विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली ने एंट्री की थी और अविनाश मिश्रा को लेकर एक्टर को आगाह किया था, जिसके बाद विवियन ने अविनाश को कंफ्रंट किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं