विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2021

'बालिका वधू' की आनंदी ने समंदर किनारे किया खूबसूरत डांस, अविका गोर के स्टाइल के दीवाने हुए फैन्स...देखें Video

अविका गोर (Avika Gor) ने अपने मालदीव वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'Kiven Mukhre Ton' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

'बालिका वधू' की आनंदी ने समंदर किनारे किया खूबसूरत डांस, अविका गोर के स्टाइल के दीवाने हुए फैन्स...देखें Video
अविका गोर का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी के फेमस सीरियल 'बालिका वधू' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका गोर (Avika Gor) सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. अविका लगातार अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. अब अविका काफी ग्लैमरस  हो गई हैं और अपने इसी लुक से वो फैन्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. फिलहाल वो बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां से अविका अपनी हर गतिविधि फैन्स के साथ साझा कर रही हैं.

अविका गोर (Avika Gor) ने अपने इसी मालदीव वेकेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अविका गोर (Avika Gor) समंदर के किनारे शानदार डांस कर रही हैं. वीडियो में वो 'Kiven Mukhre Ton' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Dancing heals my heart. What helps you connect with yourself?'. वहीं उनके फैन्स भी उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Beautiful diva', तो किसी ने लिखा है 'Love your Dance'. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

बता दें, एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) के काम की बात करें तो, उन्होंने  सीरियल 'बालिका बधू (Balika Badhu)' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें अविका ने 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें 'ससुराल सिमर का' सीरियल में देखा गाया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com