
भारतीय तैराक संदीप सेजवाल के साथ पत्नी पूजा बनर्जी
नई दिल्ली:
एशियन गेम्स (Asian Games 2018) की शुरुआत इंडोनेशिया में आज से होने जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी में विभिन्न खेलों के लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इंडियन स्विमर संदीप सेजवाल अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के साथ इंडोनेशिया पहुंच चुके हैं. पूजा ने एक बयान में कहा, ''मैं उनकी तरह ही काफी एक्साइटेड हूं. मैं पहली बार किसी टूर्नामेंट में संदीप के साथ उन्हें सपोर्ट करने जा रही हूं. पिछली बार साउथ कोरिया के इन्चेऑन में हुए एशियन गेम्स में वह एकलौते भारतीय स्विमर थे, जिन्होंने मेडल हासिल किया था. मैं उन्हें इस बार लाइव देखने और सपोर्ट करने के लिए काफी उत्सुक हूं.''
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास का थामा हाथ: पंडित, फैमिली और मेहमान की Pics वायरल


Gulzar Birthday Special: मशहूर शायर गुलजार का ये है असली नाम, इन 10 बातों को जरूर जानना चाहिए
पूजा ने हंसते हुए कहा, ''स्विमिंग ही एक कॉमन लिंक था, जिस वजह से हम दोनों एक दूसरे को जान सके. हम स्विमिंग की वजह से मिले और फिर आखिरकार स्विमर कपल बन गए.'' बता दें, पूजा खुद भी नेशनल लेवल की स्विमर हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं काफी खुश हूं कि जो मैंने सपना देखा था, वह मेरे पति इसे पूरा कर रहे हैं और देश को गर्व महसूस करा रहे हैं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास का थामा हाथ: पंडित, फैमिली और मेहमान की Pics वायरल

पूजा बनर्जी का कहना है कि वह अपने पति पर हमेशा गर्व करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित हूं और अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि वह अपने खेल में बहुत अच्छे और समर्पित हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.' पूजा ने आगे यह भी बताया, 'वह एकलौते इंडियन ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमर खिलाड़ी हैं, जो लगातार 3 ओलिंपिक गेम्स के लिए योग्यता प्राप्त की है. बीजिंग, लंदन और रियो ओलिंपिक.'

Gulzar Birthday Special: मशहूर शायर गुलजार का ये है असली नाम, इन 10 बातों को जरूर जानना चाहिए
पूजा ने हंसते हुए कहा, ''स्विमिंग ही एक कॉमन लिंक था, जिस वजह से हम दोनों एक दूसरे को जान सके. हम स्विमिंग की वजह से मिले और फिर आखिरकार स्विमर कपल बन गए.'' बता दें, पूजा खुद भी नेशनल लेवल की स्विमर हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं काफी खुश हूं कि जो मैंने सपना देखा था, वह मेरे पति इसे पूरा कर रहे हैं और देश को गर्व महसूस करा रहे हैं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं