'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी उनकी फोटो तो कभी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है. हाल ही में 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट आरती सिंह (Arti Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आरती सिंह का डांस करते हुए अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. वीडियो में आरती सिंह के साथ उनके को-कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) भी जबरदस्त अंदाज में नाचते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनके पीछे पारस छाबड़ा भी सबका खूब ध्यान खींच रहे हैं.
आरती सिंह (Arti Singh) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते सबका खूब ध्यान खींचा है. वीडियो में आरती सिंह, सलमान खान के डांस स्टेप दोहराती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सलमान खान का गाना लिखते हुए उन्हें टैग भी किया है. आरती सिंह की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब कमेंट किये हैं, साथ ही उनकी डांस की जमकर तारीफें भी की हैं.
बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रहते हुए इंडिपेंडेंट आरती सिंह के नाम से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. कंटेस्टेंट बिग बॉस 13 में शुरुआत में थोड़ी कमजोर जरूर दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने अपने गेम को सुधारते हुए फिनाले तक अपना सफर तयर किया. 'बिग बॉस 13' से पहले आरती सिंह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'मायका', 'गृहस्थी', 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय', 'उतरन', 'देवों के देव महादेव' और 'वारिस' जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं