डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' (Dance Plus) का 5वां सीजन कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है. इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं. अब इस शो का एक ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह वीडियो वाकई में खास है क्योंकि डांस शो 'डांस प्लस' में यह पहली बार होगा कि किसी आर्मी जवान (Army Jawan) ने भाग लिया हो. इस आर्मी जवान का नाम भीम बहादुर छेत्री (Bhim Bahadur Chettri) है. इस शो में उन्होंने अपनी डांसिंग स्किल से जजों के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया. 'डांस प्लस' (Dance Plus Audition Video) का यह ऑडिशन वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आर्मी जवान (Army Jawan) भीम बहादुर छेत्री (Bhim Bahadur Chettri) के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो स्टाप प्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस आर्मी जवान की उम्र 25 साल बताई जा रही है. उन्होंने इस वीडियो में अपने डांसिंग स्किल से सबको चकित कर दिया है. भीम पहले ऐसे जवान हैं, जिन्होंने 'डांस प्लस' (Dance Plus) के मंच पर कदम रखा और ऑडिशन दिया.
मशहूर कंटेस्टेंट आज Bigg Boss के घर से होगा बेघर, इस सदस्य पर भी मंडराई खतरे की घंटी!
आर्मी जवान (Army Jawan) भीम ने अपना जीवन भारत के नाम समर्पित कर दिया है और साथ ही अपने डांस के पैशन को भी जिंदा रखा है. भीम ने अपने जीवन में अब काफी संघर्ष किया है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने 'डांस प्लस' (Dance Plus) शो में अपने डांसिंग स्किल से सबको प्रभावित कर दिया है. शो के सुपर जज रेमो डिसूजा (Remo D'souza) सहित सभी कप्तानों ने उनको सैल्यूट किया. कुल मिलाकर उनके डांस ने धमाल मा दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं