विज्ञापन
Story ProgressBack

9 महीने में अनुपमा के दो एक्टर की हो चुकी है मौत, दोनों ने हार्ट अटैक की वजह से गंवाई जान

आज सुबह ऋतुराज सिंह की मौत की खबर ने टीवी इंडस्ट्री में एक शोक की लहर ला दी. खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत की बढ़ती संख्या ने लोगों को परेशान किया है.

Read Time: 2 mins
9 महीने में अनुपमा के दो एक्टर की हो चुकी है मौत, दोनों ने हार्ट अटैक की वजह से गंवाई जान
अनुपमा के इस एक्टर का हुआ निधन
नई दिल्ली:

स्टार प्लस की फेवरेट बहू, बेटी, मां, दोस्त अनुपमा जब अमेरिका गई तो उसकी जिंदगी में बड़े चैलेंज आए. सबसे पहले तो जाते ही उसका सामान चोरी हो गया. इसके बाद पता चला कि जहां वो नौकरी करने पहुंची थी वो रेस्त्रां भी बंद हो चुका था. इसके बाद फिर स्ट्रगल शुरू हुआ नई नौकरी मिली स्पाइस एंड चटनी रेस्त्रां में. इस रेस्त्रां के मालिक ने अनुपमा के टैलेंट पर भरोसा किया और उन्हें काम दिया. ये थे रितुराज सिंह जिनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. पिछले काफी समय से वो शो में नजर नहीं आ रहे थे अब उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. फैन्य यही कयास लगा रहे हैं कि शायद वो अपनी तबीयत के चलते शो से ब्रेक पर थे लेकिन ये कहना थोड़ा मुश्किल है. फिलहाल उनकी बीमारी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई जा रही है. कुछ समय पहले टीवी एक्टर नितीश पांडे का निधन हुआ था. उनकी मौत की वजह भी दिल का दौरा बताया गया था. 

अनुपमा ही नहीं ऋतुराज सिंह के प्रोफाइल में जुड़े हैं ये शो

ऋतुराज सिंह के पॉपुलर शो में तोल मोल के बोल, तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही  पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी,  ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा शामिल हैं. इसके अलावा ऋतुराज ने फिल्मों में भी काम किया. ऋतुराज बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता के रोल में थे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयते में भी नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी काम किया था. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अनुपमा की बहू डिंपी की हुई टीटू से दूसरी शादी, सामने आई तस्वीरें तो फैंस बोले- अब तो #MaAn पर ध्यान दो
9 महीने में अनुपमा के दो एक्टर की हो चुकी है मौत, दोनों ने हार्ट अटैक की वजह से गंवाई जान
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Next Article
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;