विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2024

Anupamaa Update: अनुज और अनुपमा के बाद अब इस किरदार की लव स्टोरी पर होगा कहानी का फोकस

अनुपमा में पांच साल के लीप के बाद मेकर्स कुछ नया और जोरदार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. अनुज और अनुपमा के प्यार के साथ साथ एक और नई लव स्टोरी तैयार हो रही है.

Anupamaa Update: अनुज और अनुपमा के बाद अब इस किरदार की लव स्टोरी पर होगा कहानी का फोकस
अनुपमा में अब नई लव स्टोरी पर होगा फोकस
Social Media
नई दिल्ली:

सालों से टीवी पर अनुज और अनुपमा के प्यार को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के लीड रोल से सजे अनुपमा सीरियल में अनुपमा के संघर्ष के साथ साथ उसकी और अनुज की लव स्टोरी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. टीआरपी में उतार चढ़ाव के साथ साथ अनुपमा सीरियल में काफी लीप भी आए हैं और अब एक छोटे से लीप के बाद मेकर्स ऑडियंस को एक जबरदस्त ट्विस्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. पांच साल के लीप के बाद मेकर्स अनुज और अनुपमा से अलग एक और लव स्टोरी पर फोकस करेंगे जिससे लोगों को नया और फ्रेश प्यार देखने को मिल सके.

अनुज ने अनुपमा से की लौटकर आने की अपील
जी हां श्रुति की पोल खुल जाने के बाद अनुज को पता चलेगा कि अनु को परेशान करने के पीछे श्रुति का ही हाथ है. इसके बाद आध्या अनुज और श्रुति से रिक्वेस्ट करती है कि वो दोनों साथ ही रहें और उसे छोड़कर ना जाएं. आध्या अनुपमा को अपनी लाइफ से दूर रखना चाहती है. इधर अनुज श्रुति से अपनी सगाई तोड़ देता है और अनुपमा से वापस आने की अपील करता है. लेकिन अनुपमा को इस बात का अफसोस होता है कि उसकी वजह से अनुज, श्रुति और आध्या का परिवार टूट गया है और वो अनुज से कहती है कि वो वापस श्रुति के पास चला जाए. अनुज इंतजार करने की बात कहता है लेकिन आध्या उसपर वापस अमेरिका जाने के लिए दबाव बनाती है. ये लोग अमेरिका जाने ही वाले हैं कि तभी आध्या बीमार हो जाती है और उसे शाह हाउस ले जाया जाता है.

अनुज बीमार और अनुपमा चला रही है वृद्धाश्रम 
बताया जा रहा है कि शाह हाउस में आध्या की नई जिंदगी पर मेकर्स का फोकस होगा. यहां काव्या उसकी देख रेख की जिम्मेदारी उठाएगी और अनु वृद्धाश्रम चलाने का फैसला करेगी. चूंकि बा और बाबूजी घर छोड़कर वृद्धाश्रम में चले गए हैं इसलिए अनु वृद्धाश्रम चला रही है. इधर अनुज बीमार हो गया है और उधर अनुपमा अनुज से दूर है. ऐसे में मेकर्स आध्या पर फोकस करेंगे. इसके अलावा वनराज की भांजी मीनू के किरदार को लीप के बाद बड़ा दिखाया जाएगा और इसकी स्टोरी और लव स्टोरी पर मेकर्स का फोकस होगा और शो में नए किरदारों की एंट्री होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com