अनुपमा के सभी फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर है. अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है. गौरव का किरदार को रुपाली गांगुली के किरदार के साथ काफी पसंद किया जाता था. शो ने अक्टूबर में 15 साल का लीप लिया और कई किरदार अब कहानी का हिस्सा नहीं थे. फैन्स को लगा कि अनुज इसमें होगा क्योंकि वह अनु की जिंदगी का एक अहम किरदार है. लेकिन सेट से दो महीने दूर रहने के बाद फाइनली एक्टर ने आखिरकार बड़ी खबर को कन्फर्म किया है.
गौरव खन्ना ने छोड़ा अनुपमा
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि वह अनुपमा में कब लौट रहे हैं. राजन शाही के साथ उनकी शानदार री-एंट्री पर भी चर्चा हुई. हालांकि दो महीने बाद भी बात नहीं बनी. एक्टर ने कहा कि कहानी को आगे बढ़ना था और दो महीने से ज्यादा इंतजार करना समझदारी नहीं थी इसलिए अभी के लिए गौरव के लिए अनुज का चैप्टप बंद हो गया है. लेकिन वह इसे एक शॉर्ट ब्रेक की तरह देखते हैं, न कि एक फुल ब्रेक के तौर पर. अगर कहानी और उनके शेड्यूल की मांग होती है तो एक्टर वापसी करने को तैयार हैं.
गौरव खन्ना से उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि उनका अपनी कोस्टार रुपाली गांगुली के साथ झगड़ा हुआ था. एक्टर ने कहा कि वह इस बदला लेने की भावना से किए जाने वाले इंटरव्यू में शामिल नहीं होते.
अनुपमा स्टार ने कहा, "जो मायने रखता है वह वह काम है जो हमने साथ मिलकर बनाया है. मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान लगाया है और 'एक्शन' और 'कट' से परे जो कुछ भी नहीं."
गौरव खन्ना ने अपने किरदार अनुज कपाड़िया को पसंद करने के लिए अपने फैन्स के प्रति आभार जताया. खन्ना ने खुलासा किया कि शुरुआत में अनुज सिर्फ एक गेस्ट कैरेक्टर थे और उनका तीन महीने का कैमियो था. लेकिन प्यार इतना ज्यादा था कि यह उनके करियर का एक अहम किरदार बन गया.
रुपाली गांगुली भी छोड़ देंगी शो ?
वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे के बाद अब गौरव खन्ना ने भी शो से ब्रेक ले लिया है. शो की टीआरपी भी थोड़ी हल्की ही चल रही है. ऐसे में लग रहा है कि कहीं डाउन फॉल देखते देखते रुपाली भी शो से किनारा ना कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं