
Anupama New Promo: TRP पर राज करने वाले स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा की कहानी में रूपाली गांगुली जहां अनुपमा के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं तो वहीं अद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजुरिया (प्रेम) भी अपनी रोमांटिक लव स्टोरी से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में राघव (मनीष गोयल) नाम का शख्स आने वाला है, जिसकी झलक पिछले प्रोमो में देखने को मिली थी. लेकिन मेकर्स ने नई झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें राघव की हालत के पीछे का राज खुलता हुआ नजर आ रहा है.
स्टार प्लस के ऑफिशियल शेयर किए हुए प्रोमो में अनुपमा लिपस्टिक और सजे धजे कैदियों को डांस सिखाती नजर आ रही है. इसके बाद वह कैदी राघव से बात करती है और उनकी चोट देखती है. वहीं पूछती है कि यह चोट कैसे लगी, जिसके कुछ ही समय बाद उसे राही के बारे में एक चौंकाने वाला कॉल आता है. वहीं दूसरी तरफ राघव के अतीत की धुंधली झलक देखने को मिलती है.
प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, राघव के ज़ख्मों पर मरहम लग रही है अनुपमा. लेकिन क्या होगा जब उसे पता चलेगा, कि वो ही है राही का गुनहगार? इस प्रोमो को शेयर करने के बाद सीरियल के यूजर ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, राही और प्रेम को दिखाओ अनुपमा को नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, पर क्या राघव को पता है कि उसकी बेटी का नाम राही ही है क्योंकि राही ने तो अपना नाम बदला है उसके तो 3-4 नाम हैं छोटी अनु, आध्या और अब राही? तीसरे यूजर ने लिखा, अनु की नई शादी, नया सफर, नया पति नया नाटक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं