Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. जहां गुरुमां मान को ठेस पहुंचाने के लिए अनुपमा से बदला लेने को तैयार हैं तो वहीं अनुज और वनराज, मालती देवी के गुस्से से परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि अनुपमा की लाइफ में केवल मालती देवी नहीं बल्कि उसकी छोटी बहू डिंपी भी उसके खिलाफ जाते हुए दिखने वाली है, जिसका नया प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस को भी गुस्सा आने वाला है.
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में आप देखेंगे कि डिंपी, माया को सपोर्ट करते हुए अखबार में अनुपमा के खिलाफ इंटरव्यू देगी, जिसे देखकर पूरा शाह परिवार हैरान जाएगा. इतना ही नहीं वह अपनी बात पर टिकी नजर आएगी, जिसके चलते बा को गुस्सा आएगा. वहीं वनराज आने वाले तूफान के लिए परेशान होता दिखेगा. दूसरी तरफ गुरूमां मालती देवी, अनुपमा को शीला की जवानी आइटम सॉन्ग पर डांस करने के लिए कहेगी. वहीं अनुपमा यह फैसला मानेगी.
लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो कपाड़िया हाउस पहुंची मालती देवी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहती है कि अनुपमा ने उसे बर्बाद कर दिया और अब उसके गुस्से से कपाड़िया और शाह फैमिली भी उसे नहीं बचा पांएगे. दूसरी तरफ नकुल, गुरुमां का साथ देता है. वहीं अनुपमा के खिलाफ मालती देवी नया प्लान सोचकर मुस्कुराती हुई नजर आती है.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं