बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शो पर खूब मस्ती की. अब हाल ही में अनुपम खेर ने 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो फैन्स के साथ साझा किया है. इस वीडियो में एक्टर और कॉमेडियन की जुगलबंदी देखी जा सकती है. वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher Video) कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ मिलकर 'तुम जो मिल गए हो' गाना गाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी आवाज से सबको हैरान कर रही हैं. तभी अनुपम खेर भी उनके साथ गाना शुरू कर देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर (Anupam Kher) और कपिल शर्मा मिलकर जबरदस्त अंदाज में गाना गा रहे हैं. एक्टर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कपिल शऱ्मा के साथ गाते हुए. 'द कपिल शर्मा शो' में आना हमेशा मजेदार होता है."
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आगे कहा, "और मुझे उनके साथ मेरा पसंदीदा गाना गाने का मौका मिला. उनकी सिंगिंग क्षमताओं का कोई मुकाबला नहीं है लेकिन मैंने कोशिश की. आशा है आप मेरे प्रयासों का आनंद लेंगे." अनुपम खेर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं