विज्ञापन

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की होगी एंट्री! गौरव खन्ना बोले- कोई भी जिंदा हो सकता है और...

अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार की वापसी पर सेलेब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना ने रिएक्शन दिया है.

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की होगी एंट्री! गौरव खन्ना बोले- कोई भी जिंदा हो सकता है और...
गौरव खन्ना ने अनुपमा में वापसी पर की बात
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक को दर्शक खास पसंद नहीं करते दिख रहे हैं, जिसका अंदाजा शो की टीआरपी में गिरावट को देखकर कहा जा सकता है. हालांकि फैंस को अब भी कुछ पुराने किरदारों का इंतजार है, जिसमें अनुज कपाड़िया का रोल भी है, जिसे गौरव खन्ना ने निभाया था. हालांकि अब वह शो को अलविदा कह चुके हैं. जबकि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया है. इसी बीच पिंकविला के साथ बातचीत में गौरव खन्ना ने अनुपमा शो के बारे में बात की और शो में दोबारा एंट्री करने के अपने प्लान्स के बारे में बताया है. 

गौरव खन्ना से बताया कि वह खुद को साबित करना चाहते थे कि वह यह कर सकते हैं और वह राजन शाही को भी यह साबित करना चाहते थे, क्योंकि निर्देशक को उन पर पूरा भरोसा था, भले ही लोगों ने उन्हें  काम पर न रखने के लिए कहा था. एक्टर से पूछा गया कि क्या ये कमेंट किसी को स्टार या टीम के किसी सदस्य की ओर से आए थे तो उन्होंने कहा, "मैं खुद को साबित करना चाहता था कि मैं यह कर सकता हूं. दूसरा, मैं राजन सर को यह साबित करना चाहता था क्योंकि उन्हें मुझ पर भरोसा था. कई लोगों ने उनसे कहा, 'आप उसे क्यों ले रहे हैं? किसी और को ले लो. बड़े, बेहतर नाम हैं. आपका शो बहुत बड़ा है.' कई लोगों ने उनसे यह कहा."

शो में वापस आने को लेकर बात करते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "मेरे लिए अनुज कपाड़िया एक कौमा है. कोई फुल स्टॉप नहीं. राजन सर ने किरदार को खत्म नहीं किया है. बात बस इतनी है कि कहानी में उनके लिए कोई जगह नहीं है. लेकिन यह भारतीय टेलीविजन है. कोई भी जीवित रह सकता है और इसके कई उदाहरण हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं. लेकिन कभी भी ऐसा न कहें. क्यों नहीं!! यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कहानी की एक बनावट होती है."

गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश को हराकर गौरव खन्ना ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम किया है. जबकि उन्होंने अपना रेस्टोरेंट खोलने का प्लान बनाया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: