विज्ञापन
This Article is From May 24, 2024

अंकिता लोखंडे का 16 साल पुराना वीडियो वायरल, पवित्र रिश्ता से पहले दिखती थीं ऐसी

बहुत से अंकिता लोखंडे फैन्स ये नहीं जानते होंगे कि पवित्र रिश्ता अंकिता लोखंडे का डेब्यू शो नहीं था. इससे पहले अंकिता लोखंडे जिस शो में नजर आईं थीं उसका नाम था बाली उमर को सलाम.

अंकिता लोखंडे का 16 साल पुराना वीडियो वायरल, पवित्र रिश्ता से पहले दिखती थीं ऐसी
सुशांत सिंह राजपूत नहीं ये एक्टर था अंकिता लोखंडे का पहला ऑनस्क्रीन प्यार
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे को फैन्स तब से जानते हैं जब से वो पवित्र रिश्ता नाम के सीरियल में नजर आई थीं. एक देसी बाला के रूप में अंकिता लोखंडे ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस शो में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी दिखे थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लेकिन बहुत से अंकिता लोखंडे फैन्स ये नहीं जानते होंगे कि ये अंकिता लोखंडे का डेब्यू शो नहीं था. इससे पहले अंकिता लोखंडे जिस शो में नजर आईं थीं उसका नाम था बाली उमर को सलाम. इस शो का गाना सुनकर उस दौर के बच्चों को फिर अपने स्कूली दिन याद  आ रहे हैं.

स्कूल की ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे

स्टार रेट्रो टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से इस शो का सॉन्ग फिर वायरल हो रहा है. इस सॉन्ग में अंकिता लोखंडे दिखाई दे रही हैं. और साथ में हैं जय सोनी. दोनों एक साथ एक ही क्लास में पढ़ने वाले टीन एज बच्चे बने हैं. जो एक दूसरे को पसंद करते हैं. इस सॉन्ग में आप देख सकते हैं अंकिता लोखंडे और जय सोनी दोनों स्कूल ड्रेस में दिख रहे हैं. कभी दोनों की एग्जाम का सीन दिखाई देता है तो कभी बस स्टॉप पर वेट कर रही अंकिता लोखंडे को लेने के लिए जय सोनी आते हैं लेकिन उनकी जगह दोस्त को साथ ले जाते हैं. खूबसूरत शब्दों से ये गाना उस समय भी खूब पसंद किया गया था.

बीच में बंद हुआ था शो

अंकिता लोखंडे और जय सोनी के इस शो का नाम था बाली उमर को सलाम. जो टीनएज बच्चों की लव स्टोरी थी. ये शो 3 जनवरी 2008 से एनडीटीवी इमेजिन पर आना शुरू हुआ था. जिसमें अंकिता लोखंडे नैना नाम की टीनएज गर्ल के किरदार में थीं. औऱ, जय सोनी समीर नाम के लड़के के रोल में थे. सोमवार से गुरुवार तक आने वाले इस शो को अचानक फरवरी 2009 में बंद कर दिया गया था.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com