विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

अंब्रीश बॉबी ने पान की दुकान पर बैठकर की 'रमेश मिश्रा' की तैयारी तो फरहाना फातिमा यूं बनीं 'शांति मिश्रा'

'गंगा जमुनी' तहजीब को दर्शाने वाला सीरियल 'और भई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) का प्रीमियर एंड टीवी पर 30 मार्च को होगा.

अंब्रीश बॉबी ने पान की दुकान पर बैठकर की 'रमेश मिश्रा' की तैयारी तो फरहाना फातिमा यूं बनीं 'शांति मिश्रा'
अंब्रीश बॉबी (Ambrish Bobby) और फरहाना फातिमा (Farhana Fatima) की एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत
नई दिल्‍ली:

'गंगा जमुनी' तहजीब को दर्शाने वाला सीरियल 'और भई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) का प्रीमियर एंड टीवी पर 30 मार्च को होगा. शो में नजर आएगा कि कैसे एक ही हवेली में दो अलग-अलग धर्मों के लोग साथ रह रहे हैं. शो लोगों को हंसाने के साथ-साथ उनका खूब मनोरंजन भी करेगा. इस कार्यक्रम को लेकर ही एक्टर अंब्रीश बॉबी (Ambrish Bobby) और फरहाना फातिमा (Farhana Fatima) ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करने के साथ-साथ अपने शो की खास बातों को भी बताया. अंब्रीश बॉबी का कहना है कि जितना मजा हमें इस शो को बनाने में आया है, उससे ज्यादा मजा दर्शकों को शो देखने में आएगा.

अंब्रीश बॉबी (Ambrish Bobby) ने 'और भई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं रमेश मिश्रा का किरदार अदा कर रहा हूं, जो कि एक पान वाला है. वह अपनी पत्नी के सामने तो भीगी बिल्ली बना रहता है, लेकिन बाहर जाते ही शेर बन जाता है. इस बात को लेकर ही ताना-बाना बुना गया है." अंब्रीश बॉबी ने बताया कि पान वाले के किरदार के लिए वह पान वाले के पास जाते थे. वह देखते थे कि पान वाले कितना कत्था, चूना व अन्य मसाले डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए मैं खुद पान की दुकान पर भी बैठा. सबसे मुख्य बात यह कि मैने पान को बांधना भी सीखा.

वहीं, फरहाना फातिमा (Farhana Fatima) शो की खासियत के बारे में बात करते हुए कहा, "ये एक पारिवारिक सोशल कॉमेडी है. लखनऊ की कहानी है, जिसमें दो परिवारों को दिखाया गया है. शो में एक ही छत के नीचे हिंदू-मुस्लिम परिवारों को साथ रहते हुए दिखाया गया है. आपस में उनका लड़ाई-झगड़ा तो होता रहता है, लेकिन उनका प्यार भी हमेशा बना रहता है." फरहाना फातिमा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "शांति का किरदार थोड़ा लाउड है, जो अपने पति को दबा कर रखती है. लेकिन परिवार पर कोई मुसीबत आती है तो सबसे पहले शांति ही लड़ने के लिए आगे खड़ी रहती है. मिर्जा फैमिली के साथ भी उसका प्यारा रिश्ता है और सकीना से भी उसकी काफी अच्छी दोस्ती है." अपने किरदार की तैयारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "कॉमेडी के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है. मैंने अपनी एक्टिंग पर काम किया है, जिससे मैं अपने जेस्चर, डालॉग और अंदाज में कुछ कॉमेडी ला सकूं और सबको हंसा सकूं." 

एक्टिंग में अपनी बढ़ती दिलचस्पी के बारे में बात करते हुए फरहाना फातिमा (Farhana Fatima)ने कहा, "मैं दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण में नौकरी करती थी और इस दौरान मुझे थिएटर करने का मौका मिला. इस दौरान ही मुझे महसूस हुआ कि डांस की फिल्ड केवल वहीं तक सीमित नहीं है. अभिनय भी किया जा सकता है और यह डांस का ही हिस्सा है, बल्कि उससे बड़ी फील्ड है. जो भी चीजें मैंने डांस में सीखी, वो मेरी एक्टिंग में काम आया. मैंने फिर थिएटर किये, मैं मुंबई गई, जहां मुझे सीरियल में भी काम मिला. इसके साथ ही मेरी एक्टिंग में रूचि बढ़ती गई."

बता दें कि 'रमेश मिश्रा' (Ramesh Mishra) के किरदार के लिए अंब्रीश बॉबी (Ambrish Bobby) को काफी ऑडीशन देने पड़े थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब मुझे रोल के लिए टीम का कॉल आया तो मैं 7 से 8 मिनट बिल्कुल ब्लैंक हो गया था. मुझे बहुत खुशी भी हुई कि मुझे एक नई चीज करने को मिल रही है." अंब्रीश बॉबी बीते 15 सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं. ऐसे में करियर के सबसे चैलेंजिंग रोल के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे लिए पान वाले का किरदार ही बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है. कैमरे के सामने आपका फ्रेम होता है, जिसमें आपको सटल कॉमेडी करनी होती है और आप ज्यादा व्पापक एक्सप्रेशंस नहीं दे सकते. ऐसे में ये मेरे लिए ज्यादा चैलेंजिंग रहा. उन्होंने बताया कि ये किरदार लखनऊ का है, मेरा पूरा जीवन यहां ही बीता है. मुझे लगा कि मेरे हाव-भाव इससे मैच कर जाएंगे और ये मेरे दिल के करीब भी है, जिससे मैंने इसके लिए तुरंत ही हां कर दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com